भाजपा की सरकार मे जो कहा वह कर दिखाया : भूपेंद्र चौधरी
Bijnor News - भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा, कि भाजपा सरकार मे जो कहा वह कर दिखाया। पिछले 10 वर्षों में यहां यहां बिना किसी भेदभाव के...
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा, कि भाजपा सरकार मे जो कहा वह कर दिखाया। पिछले 10 वर्षों में यहां यहां बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए विकास कार्य कराए गए हैं। बिजनौर और नगीना लोकसभा क्षेत्रों में बूथ सम्मेलनों में मुख्य अतिथि रहे प्रदेश अध्यक्ष बूथ प्रबंधन को मजबूत कर गए।
मंगलवार को बिजनौर लोस क्षेत्र के बिजनौर विधानसभा क्षेत्र के काकरान वाटिका, नजीबाबाद के कान्हा होटल व नहटौर में आयोजित बूथ सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार करने के लिए संकल्प बद्ध है। भाजपा ने सड़क, सुरक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित कितनी ही योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव दिलाने का काम किया।
यहां पर उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान बॉबी, प्रत्याशी चंदन चौहान की पत्नी यशिका चौहान, क्षेत्रीय अध्यक्ष हरजिंदर कौर, ऐश्वर्य मौसम चौधरी, पूर्व सांसद मुंशीराम पाल, नगर अध्यक्ष आशीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
कान्हा होटल नजीबाबाद में बूथ सम्मेलन में उनके साथ नगीना प्रत्याशी ओमकुमार के अलावा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र बॉबी, लोकसभा प्रभारी गोपाल अंजान, संयोजक लोकसभा महेंद्र धनोरिया, सहसंयोजक तपराज सिंह, डॉ. बीरबल सिंह, क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि, पूर्व सांसद शीशराम रवि आदि मौजूद रहे।
नहटौर में कोतवाली मार्ग स्थित विवेकानंद हाल में प्रधान बीडीसी रविदास कमेटी के सदस्यों की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने भारत को विकसित करने का सपना साकार करना है।
विधायक ओमकुमार ने कहा कि भाजपा ने बाबा भीमराव आंबेडकर के आदर्शों पर चलते हुए दलितों का सम्मान करने का काम किया है। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र बॉबी, क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि, शोभा रानी, झालू चेयरमैन लोकेंद्र चौधरी, पूर्व सांसद शीशराम रवि, ब्लॉक प्रमुख राकेश चौधरी, आशीष सिंघल, विधानसभा प्रभारी रंजीत चौधरी, मंडलाध्यक्ष सिद्धान्त जैन आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।