Waterlogging Crisis in Syau Village Urgent Demand for Drainage Solutions स्याऊ चौराहे पर जलभराव से संक्रामक रोगों का खतरा, दुकानदार परेशान , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsWaterlogging Crisis in Syau Village Urgent Demand for Drainage Solutions

स्याऊ चौराहे पर जलभराव से संक्रामक रोगों का खतरा, दुकानदार परेशान

Bijnor News - गांव स्याऊ के चौराहे पर बने गढ्ढे में बारिश और नाले का पानी जमा होने से गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। जलजमाव से दुर्गंध फैल रही है और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 6 Sep 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
स्याऊ चौराहे पर जलभराव से संक्रामक रोगों का खतरा, दुकानदार परेशान

क्षेत्र के गांव स्याऊ में चौराहे पर बने गढ्ढे में बारिश और नाले का पानी जमा होने से गंभीर स्थिति बन गई है। जलजमाव के कारण इलाके में दुर्गंध फैल रही है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है। स्याऊ गांव स्थित मुख्य चौराहे पर सड़क किनारे बने गढ्ढे में लगातार बारिश के पानी और गंदे नाले का पानी भरने से संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को दुर्गंध के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही दुकानदार हर्षित बहादुर आर्य,केपी सिंह,नरेंद्र कुमार,बाबू सिंह, पंकज सिंह,प्रदीप कुमार,अरमान, प्रमोद कुमार आरिफ संदीप कुमार आदि ने बताया की इस सड़क का चौड़ीकरण होना था, लेकिन निर्माण कार्य अधर में लटक गया है।

इसी कारण सड़क किनारे गढ्ढे बन गए हैं, जो अब पानी से लबालब भर चुके हैं। ये गढ्ढे मच्छरों और अन्य बीमारियों का अड्डा बनते जा रहे हैं। दुकानदारों ने संबंधित विभागों से जल्द से जल्द जलनिकासी की व्यवस्था करने और सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की मांग की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके और बीमारियों का खतरा टाला जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।