घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला, वीडियो वायरल
Bijnor News - मंडावली थाना क्षेत्र में एक महिला के घर में घुसकर तीन पुरुषों ने मारपीट और छेड़खानी की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए। मामले की जांच जारी है और...

मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम में घर में घुसकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम औरंगपुर बसंतापुर उर्फ़ कांठपुर में मेहसी पत्नी राजेंद्र जोगी नें पुलिस को तहरीर दी। जिसमें मोहल्ले के ही धन्नु जोगी, जॉनी जोगी पुत्र कल्याण जोगी नितिन पुत्र महेश जोगी पर घर में घुसकर मारपीट करने व छेड़खानी का आरोप लगाया। शाम को आरोपी उसके घर में जबरन घुस आए और पीड़िता को अकेला पाकर आरोपियों ने डंडों से हमला कर घायल कर दिया।
आरोप है कि तीनों ने गलत नियत से पीड़िता के साथ छेड़खानी की। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वही मंडावली थाना प्रभारी राम प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




