ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरचोरी कर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ा

चोरी कर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ा

चोरी कर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ा लिया। गांव के युवाओं ने चोर के हाथ पांव पकड़कर गांव में...

चोरी कर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSun, 02 Feb 2020 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

चोरी कर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ा लिया। गांव के युवाओं ने चोर के हाथ पांव पकड़कर गांव में घुमाया। इसकी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसका चालान कर दिया है।

गांव मंडोरा विप निवासी संतरेश पत्नी संजय सैनी के बंद मकान में घुसकर एक व्यक्ति चोरी करने लगा। जब संतरेश घर वापस लौटी तो उसने युवक को देखकर शोर मचा दिया। आरोपी युवक भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों ने उसका पीछा किया तो वह भागकर पड़ोस के गन्ने के खेत में घुस गया। ग्रामीणों ने घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया। आरोपी के पास से चोरी हुए 24 सौ रुपये भी उसके पास से बरामद किए। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने आरोपी के हाथ पैर पकड़कर उसे गांव में घुमाया। इसकी सोशल मीडीया पर वीडियो भी वायरल हो गई है। ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम कुलवीर पुत्र दयाराम सैनी निवासी डूंडाखेड़ी नहटौर बताया। दस दिन पहले ही जेल से आया थाग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया चोर पहली बार नही पकड़ा गया। वह पहले भी कई बार अलग-अलग स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा चोरी करते हुए पकड़ा जा चुका है। एक चोरी के मामले में डेढ़ सप्ताह पहले ही जेल से छूटकर आया था। - ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़कर पुलिस को दिया है। इसका तहरीर के आधार पर चालान कर दिया है। आरोपी 10 दिन पहले ही जेल से आया था। चोर को गांव में घुमाने की विडियो के संबंध मे जानकारी नहीं है।- सत्य प्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक नहटौर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें