ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरनलकूप के झेरे में गिरी नीलगाय को ग्रामीणों ने निकाला

नलकूप के झेरे में गिरी नीलगाय को ग्रामीणों ने निकाला

ग्राम बाकरनगर में नलकूप के झेरे में गिरी नीलगाय को ग्रामीणों ने निकाल दिया। वन विभाग ने रेस्क्यू कर बाहर निकाली गई नीलगाय को जंगल में छोड़...

नलकूप के झेरे में गिरी नीलगाय को ग्रामीणों ने निकाला
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरFri, 26 Feb 2021 04:30 AM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम बाकरनगर में नलकूप के झेरे में गिरी नीलगाय को ग्रामीणों ने निकाल दिया। वन विभाग ने रेस्क्यू कर बाहर निकाली गई नीलगाय को जंगल में छोड़ दिया।

ग्राम बाकरनगर निवासी राजपाल पुत्र कलवा के खेत में स्थित कुए( झेरे) में रात्रि किसी समय नीलगाय गिर गई। राजपाल के खेत के बराबर वाले खेत स्वामी होशराम पहुचा तो उसने झेरे में नीलगाय गिरने की सुचना ग्राम प्रधान पति मो शाकिर को दी। प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीण मोके पर पहुचे और इस सम्बन्ध में वन विभाग को अवगत कराया। वन अधिकारी एस के मठपाल, नरेश कुमार अपनी टीम के साथ मोके पर पहुंचे और बाहर निकाली गई नीलगाय को जंगल में छोड़ दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें