ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरग्राम प्रधानों ने थानों में सम्मान नहीं दिए जाने की शिकायत की

ग्राम प्रधानों ने थानों में सम्मान नहीं दिए जाने की शिकायत की

क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने नूरपुर विधानसभा प्रभारी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश पाल को पत्र देते हुए थानों में उन्हें सम्मान नहीं दिए...

ग्राम प्रधानों ने थानों में सम्मान नहीं दिए जाने की शिकायत की
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSat, 31 Jul 2021 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने नूरपुर विधानसभा प्रभारी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश पाल को पत्र देते हुए थानों में उन्हें सम्मान नहीं दिए जाने और उनकी सुनवाई नही होने का आरोप लगाया है।

शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुँचे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश पाल को सम्बोधित शिकायती पत्र देते हुए कहा कि गांवो में होने वाले छोटे छोटे मामले जोकि आपस मे ही निबटा दिए जाते है। पुलिस उन्हें मानने के लिए तैयार नही होती। इसमें भी पुलिस सुविधा शुल्क की मांग करती है। अधिकांश प्रधान मायूस हैं तथा स्वयं को ठगा महसूस करते हैं। प्रधानों का कहना है कि थाने में जाने पर भी उनके साथ सही व्यवहार नही किया जाता है। शिकायती पत्र देने वालों में प्रधान संघ अध्यक्ष शमशेर शोबी, प्रधानपति डॉ जय सिंह, जाबिर, श्याम बहादुर, रियासत अली, नरेश सिंह, संजीव यादव, जयपाल सिंह आदि शामिल रहे। वही एसएचओ रविंद्र वर्मा ने आरोपो को निराधार बताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें