निराश्रित गौवंश को लेकर वीडियो वॉयरल
धामपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीणों की निराश्रित गौवंश को लेकर वीडियो वॉयरल हो रही है। आरोप है कि वॉयरल वीडियो में निराश्रित गौवंश के...

धामपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीणों की निराश्रित गौवंश को लेकर वीडियो वॉयरल हो रही है। आरोप है कि वॉयरल वीडियो में निराश्रित गौवंश के लिए छुर्रा चाकू ही एक मात्र इलाज बताया जा रहा है। वीडियो को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। इस मामले में गौरक्षक दल के पदाधिकारियों ने पुलिस से शिकायत कर मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि इस तहर की वीडियो वॉयरल होने से माहौल खराब होने की आशंका है। जबकि सरकार निराश्रित गौवंश को लेकर गंभीर बनी हुई है। किसानों को खुले गौवंश पालने के लिए भी पशु चारे के लिए भुगतान किया जा रहा है। जगह जगह निराश्रित गौवंश को लेकर गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। उधर कोतवाल माधो सिंह बिष्ट का कहना है कि मामला संज्ञान में लाया गया है। वीडियो की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
