ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरवाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन ट्रैक्टर, कार व स्कूटी भी बरामद

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन ट्रैक्टर, कार व स्कूटी भी बरामद

नजीबाबाद पुलिस ने चोरी के तीन ट्रैक्टर, एक कार व स्कूटी बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया। जबकि एक आरोपी फरार...

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन ट्रैक्टर, कार व स्कूटी भी बरामद
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरMon, 06 Jul 2020 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

नजीबाबाद पुलिस ने चोरी के तीन ट्रैक्टर, एक कार व स्कूटी बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया। जबकि एक आरोपी फरार है।

सोमवार को नजीबाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार ने ट्रैक्टर चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि एसपी बिजनौर के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्ति, वाहन एवं अवैध शराब निष्कर्षण के रोकथाम अभियान को चैकिंग की जा रही थी। जिसमें पुलिस को एक चोरी का ट्रैक्टर बरामद हुआ जो हरियाणा से चोरी किया गया था। थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा, एसआई राजपाल शर्मा, जनप्रिय गौड, कां वरुण कुमार, विपिन मान, विजय यादव, नीरज शर्मा, सुशील कुमार, विकल कुमार ने उक्त मामले में छानबीन की जिसमें कई ट्रैक्टरों के चोरी होने का मामले सामने आए।पुलिस के अनुसार आरोपी चोरी के ट्रैक्टर फर्जी नंबर से चला रहे थे। पकड़ी गई कार पर भी नंबर नहीं है जबकि स्कूटी पर भी फर्जी नंबर पाया गया है। फरार आरोपी अमनदीप पुत्र अमरदीप सिंह निवासी ग्राम बिजौरी के झाले से तीन ट्रेक्टर, एक अल्टो कार व एक चोरी की एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है। मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में थाना नजीबाबाद पर मुकदमा दर्ज कर दमन प्रताप सिंह उर्फ सैन्टी पुत्र स्व मगधर निवासी ग्राम बडिया मथुरापुर मोर थाना नजीबाबाद व हरवेन्द्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र दिलीप सिंह निवासी ग्राम रानीपुर थाना नजीबाबाद का चालान कर दिया है। थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि तीसरे आरोपी अमनदीप सिंह पुत्र अमर देव सिंह निवासी ग्राम बिजोरी थाना नजीबाबाद फरार हो गया है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार शैन्टी पूर्व में खनन माफिया रहा है। इसके खिलाफ कई संबंधित मामले दर्ज हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें