ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौररामा इंस्टीट्यूट में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हुआ वैक्सीनेशन

रामा इंस्टीट्यूट में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हुआ वैक्सीनेशन

रामा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन किरतपुर द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर कोविड-19के विरुद्ध वैक्सीनेशन...

रामा इंस्टीट्यूट में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हुआ वैक्सीनेशन
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरFri, 17 Sep 2021 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

रामा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन किरतपुर द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर कोविड-19के विरुद्ध वैक्सीनेशन कराया। प्रभारी अधिकारी डॉ. ईश्वर आनन्द तथा प्रतिरक्षण अधिकारी अरविन्द चौधरी के नेतृत्व में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वैक्सीनेटर रजनी तथा वैरीफायर जीनत परवीन द्वारा कालेज के छात्र- छात्राओं , क्षेत्र के नागरिकों एवं कालेज के प्राध्यापकों का टीकाकरण किया गया।

शुभारंभ प्राचार्य डॉ. डबलेश कुमार को को-वैक्सीन का टीका लगाकर किया गया। रजिस्ट्रेशन का दायित्व मन्दीप कुमार , सौरभ राजपूत व कामेन्द्र सिंह द्वारा उठाया गया। डायरेक्टर इंजी. रोहित चौधरी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि टीकाकरण द्वारा ही कोरोना नामक महामारी से लडा जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कोविड-19 के विरुद्ध टीकाकरण का सफल आयोजन एमबीए प्रवक्ता पीयूष शर्मा द्वारा कराया गया। प्राचार्य डॉ. डबलेश कुमार ने प्रचार प्रसार करने की अपील की। उपप्राचार्य डा. रवीश कुमार , डीन साइंस डॉ. सीडी शर्मा , विवेक शर्मा, ज्योति चन्दोक, रविंद्र कुमार, निखिल भारद्वाज, देवेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, नेहा शर्मा, वर्षा राजपूत, प्रीति चौहान , नितिन ढाका आदि प्राध्यापकों का सहयोग रहा। रामा एजुकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री अरुण गोयल ने टीकाकरण टीम का ह्दय से आभार व्यक्त किया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें