Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Honors International Shooters Akanksha Chaudhary and Priyanshu Kumar इंटरनेशनल शूटर आकांक्षा और प्रियांशु को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsUttar Pradesh CM Yogi Adityanath Honors International Shooters Akanksha Chaudhary and Priyanshu Kumar

इंटरनेशनल शूटर आकांक्षा और प्रियांशु को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

Bijnor News - लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर के दो अंतरराष्ट्रीय शूटरों आकांक्षा चौधरी और प्रियांशु कुमार को सम्मानित किया। आकांक्षा को 1 लाख की नगद राशि और प्रियांशु को 3,15,000 रुपए देकर सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 30 Aug 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
 इंटरनेशनल शूटर आकांक्षा और प्रियांशु को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

लखनऊ में बिजनौर के दो शूटरों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। इंटरनेशनल शूटर आकांक्षा चौधरी और प्रियांशु कुमार को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। मुख्यममंत्री से सम्मानित होकर खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज स्वाहेड़ी खुर्द गांव की आकांक्षा चौधरी को राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता होने के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 1 लाख की नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। बतादें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने आकांक्षा को लखनऊ में रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड देकर 2021 में सम्मानित किया था।

आकांक्षा ने राष्ट्रीय स्तर पर कई स्वर्ण पदक और कई रजत पदक हासिल किए हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने बिजनौर के गांव बहादुरपुर जट के अंतरराष्ट्रीय शूटर प्रियांशु कुमार को भी 315000 की नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। दोनों शूटरों ने जिले का नाम रोशन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।