आज 22 केंद्रों पर होगी पीईटी परीक्षा
Bijnor News - उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 आज और कल आयोजित होगी। इस परीक्षा में 40,800 परीक्षार्थी भाग लेंगे, जो 22 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होंगे। सभी आवश्यक...

जिले में आज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 होगी। परीक्षा दो दिन आज और कल होगी। डीएम ने बताया कि परीक्षा में 40800 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में 22 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 2-2 पालियों में होगी। प्रत्येक पाली में 10200 परीक्षार्थी भाग लेंगे तथा पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली 3:00 बजे से 5:00 बजे तक संपन्न होगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था सहित परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण हो गई है। डीएम भी परीक्षा को लेकर अधिकारियों की मीटिंग लेकर दिशा निर्देश दे चुकी है। परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय पर 10 किलोमीटर की परिधि में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




