ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरपोस्टमार्टम में देरी पर हंगामा, चिकित्सकों ने दी हड़ताल की चेतावनी

पोस्टमार्टम में देरी पर हंगामा, चिकित्सकों ने दी हड़ताल की चेतावनी

मां-बेटे के शव के पोस्टमार्टम में देरी पर गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा दिया। डाक्टर के साथ भी लोगों की तीखी नोकझोंक भी...

पोस्टमार्टम में देरी पर हंगामा, चिकित्सकों ने दी हड़ताल की चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSun, 13 Oct 2019 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

मां-बेटे के शव के पोस्टमार्टम में देरी पर गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा दिया। डाक्टर के साथ भी लोगों की तीखी नोकझोंक भी हुई। भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी मौसम ने किसी तरह लोगों को शांत किया। वहीं डीएम से भी शिकायत की गई है।

उधर डाक्टरों ने भी संगठन के बैनर तले डीएम से मुलाकात कर डॉक्टर को निर्दोष बताया और भाजपा नेता मौसम चौधरी पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई न होने पर चिकित्सा सेवाएं ठप कर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। रविवार को पोस्टमार्टम हाऊस पर लोगों ने डाक्टर के समय से नहीं पहुंचने पर हंगामा कर दिया। ग्रामीण रात से मोरचरी में रखे मां बेटे के शव का पोस्टमार्टम जल्द कराना चाहते थे। द्वारिकापुरी निवासी स्वाति और नौ महीने के बेटे भास्कर की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हादसे के बाद लोगों ने नूरपुर रोड पर गोलबाग के पास शनिवार की देर शाम जाम लगा दिया था। रात में ही शवों का पोस्टमार्टम कराने के आश्वासन पर ही ग्रामीणों ने जाम खोला था। रात में पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। सुबह भी पोस्टमार्टम में देरी पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। पोस्टमार्टम करने चिकित्सक डॉ.रजनीश पहुंचे। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि चिकित्सक ने उन लोगों के साथ हमदर्दी रखने के बजाए अभद्र व्यवहार किया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तीखी नोकझोंक हुई थी। गम में डूबे लोग चिकित्सक के साथ मारपीट करने पर भी उतारू हो गए थे। हालांकि भाजपा नेता मौसम चौधरी की भी चिकित्सक से नोकझोंक हुई, इसके बावजूद उन्होंने लोगों को शांत किया। मौसम चौधरी ने डीएम से डाक्टर की संवेदनहीनता और अभद्र व्यवहार की शिकायत की। बताया जा रहा है कि हंगामे के वक्त चिकित्सक ने एक बड़े भाजपा नेता का रिश्तेदार बताते हुए धमकी दी थी। खैर, बाद में पोस्टमार्टम कराकर ग्रामीण शव लेकर चले गए। उधर डाक्टरों ने डीएम से मुलाकात कर भाजपा नेता मौसम चौधरी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग उठाई है। साथ ही कार्रवाई नहीं होने की दशा में इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर शेष चिकित्सा सेवाएं ठप कर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। डीएम से मिलने वालों में पीएमएस एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. बीएस रावत, सचिव डॉ. कपिल चौधरी, डा.एसके निगम, डॉ. ज्ञानचंद आदि शामिल रहे।- चिकित्सक डॉ. रजनीश, फार्मेसिस्ट अचल वर्मा के साथ भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी मौसम और समर्थकों ने मारपीट व अभद्र व्यवहार किया है। पोस्टमार्टम के कागज इमरजेंसी में 10 बजकर 10 मिनट पर रिसीव हुए। कागजात आए बिना पोस्टमार्टम नहीं हो सकता था। डीएम से मिलकर मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर शेष चिकित्सा सेवाएं ठप्प करने को संगठन मजबूर होगा।डॉ. बीएस रावत, अध्यक्ष, पीएमएस एसोसिएशन-- रात दुर्घटना में मां-बेटे की मौत के बाद डीएम साहब से भी बात हुई थी। धरना हटवाया था। रात में किसी कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। सुबह करीब 10 बजे परिजनों व ग्रामवासियों का फोन आया। सुबह 8 बजे से पुलिस वाले पोस्टमार्टम हाउस पर कागज लेकर खड़े थे, पर डाक्टर नहीं पहुंचे। चिकित्सक से फोन पर बात की तो अमानवीयता दिखाते हुए चिकित्सक ने खुद को केंद्रीय मंत्री का भाई बताया। डीएम व सीएमओ को भी अवगत कराया। इसके बावजूद उक्त चिकित्सक पौन घंटे देरी से पहुंचा। पीड़ित पक्ष के देरी को कहने पर अभद्रता की। मैने उल्टे हंगामा करने वालों को शांत किया तथा संवेदनहीनता की शिकायत मंत्री जी के साथ ही शासन से करने की बात कही थी। इसके बाद उक्त चिकित्सक ने मनगढ़ंत आरोप तैयार कर खुद को बचाने के लिए यह प्रपंच रचा है। मेडिकल कौंसिल एक्ट का पालन न करने व संवेदनहीनता व अमानवीय व्यवहार के लिए उक्त चिकित्सक की शिकायत इंडियन मेडिकल कौंसिल एसोसिएशन से भी की जाएगी।-ऐश्वर्य चौधरी मौसम एडवोकेट, भाजपा नेता, बिजनौर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें