ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरयूपी: सपा के मिशन-2019 की शुरुआत बिजनौर से, 29 मई को अखिलेश फूंकेंगे बिगुल

यूपी: सपा के मिशन-2019 की शुरुआत बिजनौर से, 29 मई को अखिलेश फूंकेंगे बिगुल

2019 में होने वाले आम चुनाव के लिए सपा अपने प्रचार की शुरुआत विदुर की धरती बिजनौर से करेंगी। 29 मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बिजनौर की धरती से मिशन-2019 का बिगुल फूंकेंगे। 2012 में प्रचंड...

यूपी: सपा के मिशन-2019 की शुरुआत बिजनौर से, 29 मई को अखिलेश फूंकेंगे बिगुल
बिजनौर। हर्यश्व सिंह सज्जनThu, 18 Jan 2018 12:45 AM
ऐप पर पढ़ें

2019 में होने वाले आम चुनाव के लिए सपा अपने प्रचार की शुरुआत विदुर की धरती बिजनौर से करेंगी। 29 मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बिजनौर की धरती से मिशन-2019 का बिगुल फूंकेंगे।

2012 में प्रचंड लहर पर सवार होकर आई सपा को बड़ा झटका मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान लगा। जब उसका जनाधार सिमटने लगा। मुजफ्फरनगर कांड की तपिश यूं तो बागपत, शामली और मेरठ में ही अधिक महसूस की गई, लेकिन उसका असर पूरे प्रदेश पर पड़ा। नतीजा हुआ कि प्रदेश में सपा केवल पांच लोकसभा सीटों पर सिमट कर रह गई। 2017 में भी मुजफ्फरनगर दंगों का असर दिखाई दिया। वेस्ट यूपी में रालोद का परंपरागत वोटबैंक भाजपा की ओर सरक गया। 

मुलायम ने साथ दिया तो पार्टी बनाएंगे वरना कांग्रेस में जाएंगे- शिवपाल

अब सपा 2019 के लिए तैयारी कर रही है। ऐसे में जाटों को साधने के लिए चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि यानी 29 मई से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर रही है। पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर बिजनौर से सपा के मिशन-2019 की शुरुआत करेंगे। वेस्ट यूपी के मुरादाबाद, सहारनपुर और मेरठ मंडल की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। इसके संबंध में बिजनौर जिला कार्यकारिणी को हाईकमान के निर्देश मिल चुके हैं। करीब चार महीने बाद होने वाली इस रैली के लिए अभी से सपाइयों ने तैयारी शुरू कर दी है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें