कोचिंग सेंटर में दो युवकों ने छात्र को पीटा
Bijnor News - गोयली मार्ग पर स्थित एक कोचिंग सेंटर पर दो युवकों ने छात्र तेजपाल के साथ मारपीट की। तेजपाल ने थाने में दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। घटना के दौरान कोचिंग के शिक्षक और अन्य छात्रों ने तेजपाल को...

गोयली मार्ग पर स्थित एक कोचिंग सेंटर पर दो युवकों ने छात्र के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने दो युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के गांव मिठनपुर निवासी तेजपाल नगर के गोयली मार्ग पर स्थित कोचिंग संस्थान पर पढ़ाई करता है। बुधवार को दो युवक कोचिंग संस्थान पर और गाली-गलौज करने लगे। तेजपाल ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। संस्थान में मौजूद शिक्षक व छात्रों ने उसे बचाया। पीड़ित व छात्र इकट्ठे होकर थाने पहुंचे। दोनों युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा कि एक सप्ताह पूर्व कोचिंग कर एक युवक छात्र से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
कोचिंग संस्थान के शिक्षक ने दोनों युवकों में फैसला करा दिया था। पुलिस को दी तहरीर पर पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




