Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTwo Brothers Arrested in Bijnor for Cow Slaughter After Police Encounter

चांदपुर में पुलिस-गोतस्करों में मुठभेड़, दो आरोपी भाई गिरफ्तार

Bijnor News - बिजनौर के चांदपुर में गोवंशीय अवशेष मिलने के मामले में पुलिस ने दो भाइयों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। एक आरोपी घायल हुआ है, जबकि दूसरा भी पकड़ लिया गया। पुलिस ने उनके पास से गोवंशीय अवशेष, अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 28 Dec 2024 10:35 PM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। चांदपुर में तीन दिन पूर्व क्षेत्र के गांव दरबाड़ा के तालाब में मिले गोवंशीय अवशेष की घटना में संलिप्त दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान गोकशी के एक आरोपी के पैर में गोली भी लगी, जिसमे वह घायल हो गया, जबकि उसके सगे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया। क्षेत्र के गांव दरबाड़ा के तालाब में तीन दिन पूर्व एक सफेद कट्टे में गोवंशीय अवशेष मिला था। दरबाड़ा निवासी सुधीर ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को पुलिस ने ग्राम मिर्जापुर बेला को जाने वाले रास्ते के विपरीत जंगल में बाइक सवारों को रोका और तलाशी ली। तलाशी में उनके पास से एक कट्टे में गोवंश अवशेष मिले। इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। दरोगा पुष्कर सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसको घायल अवस्था में पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी स्याऊ में भर्ती कराया गया।

पुलिस टीम द्वारा दूसरे आरोपी को भी मौके पर ही पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपी फहीम उर्फ काला व रईस पुत्रगण हफीज निवासी मसीत थाना हीमपुर दीपा को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी सगे भाई है। पुलिस ने आरोपियो के पास से एक कट्टे में गोवंशीय अवशेष, दो अवैध तमंचे, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, घटना मे प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि रईस पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे है, वही फईम ऊर्फ काला पर आधे दर्जन भर मुकदमे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें