
पुण्यतिथि व ओजोन दिवस पर हुआ पौधारोपण
संक्षेप: Bijnor News - जिला बिजनौर में कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में स्व. राजा ज्वाला प्रसाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। उनके योगदान को याद करते हुए शत-शत नमन किया गया। उनके वंशज शिक्षा के क्षेत्र में...
जिला बिजनौर की पावन धरती पर जन्मे स्व. राजा ज्वाला प्रसाद जो यूपी के प्रथम भारतीय चीफ़ इंजीनियर एवं काशी विश्वविधालय के भवन मानचित्र निर्माता एवं कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर स्व. धर्म वीरा की पुण्य तिथि पर कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में उनको श्रद्धा पूर्वक स्मरण किया गया और उनके देश के लिए योगदान को याद करते हुए शत शत नमन किया गया। उन्हीं के वंशज कु. उदयन वीरा व उनकी धर्मपत्नी सांसद मुरादाबाद कुंवरानी रुचि वीरा बिजनौर में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं और 10 शैक्षिक संस्थानों का सफल संचालन कर ज़िले में शिक्षा का प्रचार प्रसार कर उनकी विरासत का सम्मान कर रहे हैं।

पुण्यतिथि के साथ ही ओजोन दिवस पर कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कॉलेज के निदेशक प्रो. अमित कुमार बंसल, फैकल्टी सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं ने मिलकर कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर नीम एवं पीपल आदि ओषधीय पौधे लगाए गए।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




