ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरलोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस पर दी श्रद्धांजलि

लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस पर दी श्रद्धांजलि

- समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर हुआ कार्यक्रमसमाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर...

लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस पर दी श्रद्धांजलि
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSun, 11 Oct 2020 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

- समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर हुआ कार्यक्रम

फोटो बिज::

बिजनौर। संवाददाता

समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन व अन्य ने उनके चित्र पर फूल अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी तथा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा, कि जयप्रकाश नारायण स्वतंत्रता सेनानी व एक राजनेता थे, उन्होंने हमेशा समाजवाद को बढ़ावा दिया है। उन्हें लोकनायक के नाम से भी जाना जाता था। अंग्रेज सरकार के खिलाफ लोक आंदोलन का नेतृत्व करते हुए लोकनायक ने कहा था कि भ्रष्टाचार मिटाना, बेरोजगारी दूर करना शिक्षा में क्रांति लाना आदि ऐसी चीजें हैं, जो आज के व्यवस्था से पूरी नहीं हो सकती क्योंकि वह इस व्यवस्था की ही उपज है। वह तभी पूरी हो सकती हैं जब संपूर्ण व्यवस्था बदली जाए और संपूर्ण व्यवस्था के परिवर्तन के लिए संपूर्ण क्रांति आवश्यक है। आज देश को इसी संपूर्ण क्रांति की आवश्यकता है। अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन ने व संचालन नगर अध्यक्ष महमूद कस्सार ने किया। इस अवसर पर पंकज विश्नोई, दारा सिंह, हाजी जावेद राइन, डॉक्टर इरफान मलिक, मोहम्मद मुस्तकीम, जिशान आलम, अखलाक पप्पू, मदन सैनी, अहमद खिज़र खान आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें