ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की मौत, परिजनों में कोहराम
Bijnor News - अलीगढ़ के एक गांव में किसान संदीप का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। संदीप खेत से घर लौट रहा था जब यह दुर्घटना हुई। ग्रामीणों ने उसे ट्रैक्टर के नीचे से निकाला, लेकिन अस्पताल...

थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत से घर लौट रहे किसान संदीप निवासी अलीगढ़ का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे दबकर उसकी दबकर मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अलीगढ़ थाना चंदौस के गांव जोरा निवासी संदीप पुत्र सुभाष का परिवार थाना क्षेत्र के गांव मिट्ठूपुर में ठेके पर जमीन लेकर खेती करता है। गुरुवार शाम संदीप 35 वर्ष ट्रैक्टर से जुताई करने के बाद कच्चे रास्ते से वापस घर लौट रहा था। अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और संदीप ट्रैक्टर के नीचे दब गया। शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े और संदीप को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान संदीप की मौत हो गई। संदीप अपनी पत्नी के साथ गांव मिठोपुर में ही रहता था उसके कोई संतान नहीं थी। उधर मृतक के परिजन बिजनौर पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को पैतृक गांव जोरा थाना चंदौस जनपद अलीगढ़ के गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




