दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर सड़क दुर्घटना में एक की मौत
Bijnor News - ट्रैक्टर-ट्राली और आटो रिक्शा की टक्कर में छितावर के युवक वसीम की मौत हो गई। आटो चालक राजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दोनों वाहनों को...

ट्रैक्टर-ट्राली और आटो रिक्शा की टक्कर में छितावर जा रहे युवक की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना में आटो रिक्शा चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर में भर्ती कराया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। ट्रैक्टर-ट्राली और आटो रिक्शा को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मंगलवार सुबह लगभग चार बजे दिल्ली पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली नजीबाबाद क्षेत्रांतर्गत ग्राम दाउदपुर नन्हेड़ा कट से करीब 200 मीटर की दूरी पर बिजनौर की ओर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से आ रहे आटो की घने कोहरे के कारण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में आटो चालक राजीव कुमार पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम छितावर थाना किरतपुर जनपद बिजनौर आदि को भी चोटें आई हैं, उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर में भेजा गया है। कोतवाल जयभगवान सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान वसीम पुत्र रईस अहमद निवासी ग्राम मुकीमपुर पदारथ छितावर थाना किरतपुर जनपद बिजनौर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजकर ट्रैक्टर-ट्राली और आटो को कब्जे में ले लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।