सड़क हादसे में युवक की मौत, पत्नी और बेटी घायल
Bijnor News - बिजनौर में एक युवक की कार अनियंत्रित होकर ट्राले से टकरा गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पत्नी और बेटी घायल हुईं। पंकज अपने ससुराल से घर लौट रहा था। हादसे के बाद परिजनों में मातम छा...
बिजनौर। ससुराल से घर जा रहे युवक की कार अनियंत्रित होकर दूसरी साइड में खड़े ट्राले से टकरा गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिछली सीट पर बैठी पत्नी और बेटी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भर्ती कराया। वहीं युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। थाना नांगल के गांव पुंडरी कलां निवासी सुबोध राजपूत के इकलौते बेटे 28 वर्षीय बेटे पंकज की शादी थाना कोतवाली शहर के गांव गजरौला खेड़ा की पूनम से हुई है। दोनों की तीन वर्षीय बेटी यशिक है। पंकज शनिवार रात 10 बजे पत्नी और बेटी के साथ कार में सवार होकर ससुराल से अपने घर आ रहा था। मंडावर थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर के सामने उसकी कार अनियंत्रित होकर दूसरी साइड में खड़े ट्राले से टकरा गई। हादसे में पंकज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची मंडावर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल मां बेटी का निजी चिकित्सक से उपचार कराया। लोगों का कहना है कि सड़कों पर खड़े वाहन हादसों का कारण बन रहे हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की और से कोई तहरीर नहीं मिली है।
बुझ गया घर का इकलौता चिराग
ग्रामीणों के अनुसार पंकज घर का इकलौता चिराग था। दुघर्टना में पंकज की मौत से हर कोई दुखी नजर आया। परिजनों का सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ सुबोध के घर पर लगी रही। पंकज की मौत से पूरे गांव में शोक छा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।