काशीपुर-हरिद्वार हाईवे पर कार हादसे में दो की मौत, बहन ने सदमे में तोड़ा दम
Bijnor News - काशीपुर-हरिद्वार हाईवे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी लोग व्यापार के सिलसिले में किच्छा गए थे। टक्कर के बाद एक युवक की बहन भी सदमे में...

काशीपुर-हरिद्वार हाईवे पर रविवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि चारों लोग किसी व्यापार के सिलसिले में किच्छा (नैनीताल) गए थे, रविवार रात वे शामली लौट रहे थे। मरने वालों में एक कांधला और दूसरा झिंझाना निवासी था। वहीं भाई की मौत का सदमा बीमार बहन सहन नहीं कर पाई और उसने भी दम तोड़ दिया। एक साथ तीन की मौत होने से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार शामली के कांधला निवासी तनवीर (36 वर्ष) पुत्र हाजी फैहमीद, लियाकत पुत्र सदाकत (43 वर्ष) निवासी गांव तपराला थाना झिंझाना, नौशाद पुत्र दिलशाद व मशरूर पुत्र नामालूम अपने व्यापार के सिलसिले में किच्छा (नैनीताल) गए थे। रविवार देर शाम चारों लोग स्विफ्ट कार से शामली के लिए चले थे।
रात लगभग दो बजे जब वह हाईवे स्थित संसार सिंह के पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तो पीछे तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्विफ्ट कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। इसमें कार सवार तनवीर व लियाकत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौशाद व मशरूर गम्भीर रूप से घायल हो गए। सीओ अंजनी कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी धामपुर भेजा। उन्होंने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया और उनके परिजनों को सूचना दी। पुलिस घटना के आरोपी चालक की तलाश में लगी हुई है।
बताया जा रहा है कि लियाकत अपनी बीमार बहन को देखने झिंझाना आ रहा था। जब उसकी मौत की सूचना बहन को मिली तो वह यह सदमा सहन नहीं कर पाई और उसने भी दम तोड़ दिया।
कोट....
मृतकों के परिजनों ने वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार किया है। दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। - अंजनी कुमार, सीओ धामपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।