हादसे में ससुर-ननद घायल, अस्पताल में पुत्रवधु की हार्टअटैक से मौत
Bijnor News - धामपुर में अस्पताल में भर्ती पुत्रवधु को देखने जा रहे ससुर और ननद कार की चपेट में आ गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। इसी बीच, पुत्रवधु को ससुर और ननद के घायल होने की खबर मिली,...

अस्पताल में भर्ती बीमार पुत्रवधु को देखने धामपुर जा रहे ससुर ननद कार की चपेट में आने से घायल हो गए। घायलों को निजी चिकित्सक से उपचार दिलाया गया है। वहीं दुर्घटना की खबर सुन अस्पताल में भर्ती पुत्रवधु की हार्टअटैक से मौत हो गई। गांव नूरपुर छिपरी निवासी रूखसाना पत्नी आरिफ को सीने में दर्द के कारण गुरुवार की सुबह धामपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुत्रवधू की खैर खबर लेने आरिफ के पिता मुबारिक व बहन गुड्डो बाइक से धामपुर जा रहे थे। जब पिता पुत्री हरेवली चौराहा पार कर रहे थे तो एक कार की चपेट में आकर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भेज दिया। जब अस्पताल में भर्ती बीमार पुत्रवधु को ससुर व ननद के दुर्घटना में घायल होने का पता लगा तो उसकी ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।