बिजनौर : कार की टक्कर से पांच वर्षीय बच्चे की मौत, मां-मामा घायल
Bijnor News - एक दुखद दुर्घटना में, कार की टक्कर से 5 वर्षीय बच्चे अरहम की मौत हो गई, जबकि उसकी मां रेशमा और मामा शादाब सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए बिजनौर रेफर किया गया। घटना नहटौर के...

कार की टक्कर से स्कूटी पर सवार पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, साथ ही मृतक की मां ओर मामा सहित तीन घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए बिजनौर रेफर कर दिया। गुरुवार देर शाम नहटौर के मोहल्ला पौगजान निवासी शादाब 27 वर्ष अपनी बहन गांव नंगला निवासी रेशमा, उसके 5 वर्षीय पुत्र अरहम व 1 वर्षीय पुत्र अरशियान को स्कूटी से उसकी ससुराल छोड़ने जा रहा था। नूरपुर मार्ग पर गांव खंडसाल के पास कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने अरहम को मृत घोषित कर दिया। घायल रेशमा व शादाब को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।