Traffic Jam in Chandpur Due to Heavy Rain and Increased Vehicles वाहनों की भीड़ से चांदपुर में जाम, लोग हलकान, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTraffic Jam in Chandpur Due to Heavy Rain and Increased Vehicles

वाहनों की भीड़ से चांदपुर में जाम, लोग हलकान

Bijnor News - चांदपुर में शुक्रवार को भारी बारिश और रक्षाबंधन के कारण वाहनों का बड़ा दबाव रहा। मेरठ जाने वाले मार्ग पर जलभराव के कारण वाहनों का संचालन बंद हो गया। रूट डायवर्जन के बावजूद चांदपुर में जाम लग गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 9 Aug 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
वाहनों की भीड़ से चांदपुर में जाम, लोग हलकान

चांदपुर में शुक्रवार को चांदपुर पूरी तरह जाम हो गया। इसका कारण जिले भर से वाहनों का यहां से होकर मेरठ निकलना रहा। चांदपुर के बिजनौर मार्ग धनोरा मार्ग गजरौला मार्ग का वाहनों का लंबा रेल लग गया। बता दें कित जिले में अत्यधिक बारिश होने से नदियां उफान पर हैं। जिसके चलते मेरठ को जाने वाला बैराज मार्ग एवं हस्तिनापुर मार्ग पर पानी आने के कारण वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद है। प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन कर मेरठ के लिए बाया चांदपुर होकर निकाला जा रहा है। दूसरी ओर रक्षाबंधन को लेकर भी वाहनों का दबाव काफी अधिक रहा।

इसका असर यह हुआ कि शुक्रवार शाम चांदपुर पूरी तरह जाम हो गया। बिजनौर, धामपुर, नजीबाबाद आदि रूटों के वाहन भी चांदपुर पहुंचे जिससे हालात पहले ही बदतर थे लेकिन जब शाम को बिजनौर-धनोरा मार्ग पर रेलवे फाटक बंद हुए तो मामला नियंत्रण से बाहर हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। फाटक में तकनीकी कमी ने कोढ़ में खाज का काम रेल गुजरने के बाद क्रॉसिंग पर बूम में तकनीकी कमी आ गई, जिससे 10 से 15 मिनट उठने में लग गए। इसके बाद देखते ही देखते धनौरा नूरपुर व बिजनौर मार्ग पर 3 से 4 किलोमीटर दूर की मीटर की दूरी पर पूरी तरह जाम लग गया। खासकर चौधरी चरण सिंह चौक पर वाहन बेतरतीब ढंग से गुजरने लगे जिससे स्थिति और बिगड़ गई करीब एक घंटा तक जाम लग गया लोग जाम में फंस गए। देर शाम 8 बजे तक वाहन सड़कों पर रेंगते दिखाई दे रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।