ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरव्यापारी ने लूट का मचाया शोर, पुलिस ने मामला आपसी लेनदेन का बताया

व्यापारी ने लूट का मचाया शोर, पुलिस ने मामला आपसी लेनदेन का बताया

दुकान स्वामी ने तीन लोगों पर तमंचे के बल पर आतंकित कर पांच हजार रुपये लूटने के आरोप के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। दुकान स्वामी के शोर मचाने पर...

व्यापारी ने लूट का मचाया शोर, पुलिस ने मामला आपसी लेनदेन का बताया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिजनौरMon, 13 Dec 2021 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

दुकान स्वामी ने तीन लोगों पर तमंचे के बल पर आतंकित कर पांच हजार रुपये लूटने के आरोप के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। दुकान स्वामी के शोर मचाने पर वहां भीड़ जमा हो गई। इस दौरान एक आरोपी को पकड़ कर दुकान स्वामी ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने लूट के आरोप को निराधार बताते हुए आपसी लेनदेन का मामला बताया है।

मुरादाबाद के चक्कर की मिलक निवासी आसिफ की नूरपुर में चांदपुर तिराहे पर तंत्र क्रिया आदि की दुकान है। सोमवार को आसिफ किसी काम से बाहर गया था। दुकान पर उसका भाई कासिफ एवं उसका भतीजा शहजाद सलीम थे। आरोप है कि इस दौरान तीन युवक दुकान पर आए और तमंचे के बल पर दोनों को आतंकित करते हुए पांच हज़ार रुपये लूट लिए। कासिम ने शोर मचाया तो दो लोग भागने में सफल हो गए, जबकि उनके एक साथी को उसने पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पकड़े गए आरोपी को कासिम ने पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया युवक मेरठ का बताया जाता है। पुलिस ने तमंचे के बल पर हुई लूट के आरोप को निराधार बताया है। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र वर्मा का कहना है कि सम्भवतः लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े