ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरवर्चस्व की जंग में बाघिन की मौत

वर्चस्व की जंग में बाघिन की मौत

बाघों की वर्चस्व की लड़ाई में एक बाघिन की मौत हो गई। कार्बेट नेशनल पार्क की ढेला रेंज में बाघिन का जख्मी शव पड़ा मिला। इससे...

वर्चस्व की जंग में बाघिन की मौत
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSun, 22 Sep 2019 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बाघों की वर्चस्व की लड़ाई में एक बाघिन की मौत हो गई। कार्बेट नेशनल पार्क की ढेला रेंज में बाघिन का जख्मी शव पड़ा मिला। इससे वन विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के मुताबिक आपसी लड़ाई में ही बाघिन की मौत हुई है। पोस्टमार्टम में बाघिन की गर्दन की हड्डी टूटी मिली है।

रविवार को कार्बेट नेशनल पार्क की ढेला पर्यटन जोन के कम्पार्टमेंट संख्या 2 के जंगल में गश्ती वनकर्मियों को एक बाघिन का शव पड़ा मिला। गश्ती दल ने आला अफसरों को मामले की सूचना दी। पार्क के निदेशक राहुल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। ढेला के रेंजर संदीप गिरी ने बाघिन की मौत आपसी संघर्ष के दौरान होने का दावा किया। मृत बाघिन की उम्र करीब चार से पांच साल होने का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा उन्होंने घटनास्थल की स्थिति का हवाला देते हुये कहा कि एक दिन पहले बाघिन की मौत हुई है। मृत बाघिन के सभी अंग पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि बाघिन का शव जख्मी हालत में पड़ा मिला। उधर मौके पर उपस्थित वनाधिकारियों तथा राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकारण द्वारा गठित पैनल में शामिल सदस्यों की मौजूदगी में पशु चिकित्सक दुष्यंत कुमार तथा आयुष पूनिया ने संयुक्त रूप से बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद बाघिन के शव को जलाकर नष्ट कर दिया। वहीं बाघिन का बिसरा जांच के लिए बरेली स्थित फोरेसिंक लैब भेजा जा रहा है। बिसरे की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बाघिन की मौत के वास्तविक कारणों का पता लग पायेगा। प्रथम दृष्टया बाघिन की मौत आपसी लड़ाई में हुई है। जिसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी मिली। - टाइगर की आपसी लड़ाई में ही बाघिन की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें बाघिन की गर्दन की हड्डी टूटी मिली है। -एम सेम्मारन, डीएफओ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें