ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरबिजनौर शहर में पटाखा फोड़ने से तीन गुना जहरीली हुई हवा

बिजनौर शहर में पटाखा फोड़ने से तीन गुना जहरीली हुई हवा

पटाखों ने हवा में जहर घोलने का भी खूब काम किया। बिजनौर शहर में तीन गुना तक हवा जहरीली हो गई। दरअसल दिवाली की रात हवा में प्रदूषण 289.4 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर जा पहुंचा, जबकि सामान्य स्थिति 100...

बिजनौर शहर में पटाखा फोड़ने से तीन गुना जहरीली हुई हवा
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 08 Nov 2018 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पटाखों ने हवा में जहर घोलने का भी खूब काम किया। बिजनौर शहर में तीन गुना तक हवा जहरीली हो गई। दरअसल दिवाली की रात हवा में प्रदूषण 289.4 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर जा पहुंचा, जबकि सामान्य स्थिति 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर होनी चाहिए थी।

वहीं ध्वनि प्रदूषण में भी काफी इजाफा हुआ। प्रदूषण विभाग के अफसरों ने वायु में प्रदूषण मापने के लिए अपने कार्यालय पर और ध्वनि प्रदूषण मापने के लिए जिला मुख्यालय के जजी चौक और राम के चौराहे पर उपकरण लगाए थे। हवा में प्रदूषण की सामान्य स्थिति 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। दीपावली की रात हवा में प्रदूषण मापा गया तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। दीपावली की रात प्रदूषण 100 से बढ़कर 289.4 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर जा पहुंचा। प्रदूषण के आंकड़े साफ जाहिर कर रहे हैं कि खूब पटाखे छोड़े गए हैं। उधर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा पटाखे छोड़ने वालों की संख्या में कमी आई है। यूं तो सुप्रीम कोर्ट ने पटाखा फोड़ने का समय रात आठ बजे से दस बजे तक निर्धारित किया था लेकिन, इसका तनिक भी पालन नही हुआ। पुलिस प्रशासन ने भी आदेशों का पालन कराना गंवारा नहीं समझा। जिसके चलते रात बारह बजे तक शहर में पटाखों की आवाज आती रही। बच्चों और युवाओं ने अपने घरों के सामने सड़कों पर खूब पटाखे छोड़े। साथ ही मकान की छतों पर खूब आतिशबाजी की गई। ये रहा ध्वनि प्रदूषण का हाल...जगह समय न्यूनतम अधिकतमराम का चौराहा 6 से 7 बजे 62.5 74.2 7 से 8 बजे 60.4 78.4 8 से 9 बजे 60.6 76.4 9 से10बजे 61.2 71.1 10 से11बजे 61.9 70.6 11 से12 बजे 48.3 62.6 जजी का चौराहा 6 से7 बजे 60.8 72.3 7 से 8 बजे 64.4 80.5 8 से 9 बजे 56.8 79.3 9 से10 बजे 68.6 78 .2 10 से11 बजे 59.8 71.1 11 से12 बजे 54.1 63.3 -- दीपावली पर वायु सूचकांक 289.4 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया जबकि वायु में में प्रदूषण की स्थिति 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर होनी चाहिए। हालांकि पिछले साल के मुकाबले कम पटाखे छोड़े गए हैं। दीपावली पर ध्वनि प्रदूषण जजी चौक और राम के चौराहे पर मापा गया है। ...जीसी शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें