ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरकूड़े के ढेर में सुलगी चिंगारी से तीन घरों में लगी आग अफजलगढ़ में कूड़े के ढेर में सुलगी चिंगारी से तीन घरों में लगी आग

कूड़े के ढेर में सुलगी चिंगारी से तीन घरों में लगी आग अफजलगढ़ में कूड़े के ढेर में सुलगी चिंगारी से तीन घरों में लगी आग

कूड़े के ढेर में सुलगी चिंगारी से तीन कच्चे घरों में आग लग गई। जिसके चलते हज़ारों का सामान जलकर राख बन गया तथा कई मवेशी झुलसकर जख्मी हो...

कूड़े के ढेर में सुलगी चिंगारी से तीन घरों में लगी आग 
अफजलगढ़ में कूड़े के ढेर में सुलगी चिंगारी से तीन घरों में लगी आग
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरMon, 18 May 2020 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

कूड़े के ढेर में सुलगी चिंगारी से तीन कच्चे घरों में आग लग गई। जिसके चलते हज़ारों का सामान जलकर राख बन गया तथा कई मवेशी झुलसकर जख्मी हो गए। सोमवार को दोपहर थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी उर्फ सौंपरी स्थित कूड़े के ढेर पर किसी ने आग फेंक दी।

इसी दौरान अचानक हवा चल जाने से उसकी चिंगारी उड़कर गिरने से झोपड़ी में आग लग गई। जिसके चलते हरपाल सिंह की झोपड़ी में मौजूद चारपाई, बिस्तर, लकड़ी जलने सहित भैंस झुलस गयी। वहीं मुनेश कुमार की झोपड़ी जल गयी। झोपड़ी में रखा सामान जलने सहित बछड़ा तथा भैंस झुलसने के अलावा मकान की दीवार में दरार आ गई।इसके अलावा वीर सिंह की की झोपड़ी में आग लगने से वहां रखे अनाज सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख में तब्दील हो गया। दूसरी ओर भैंस झुलस गयी। मौके पर एकत्र ग्रामीणों ने भारी मशक्कत करके बामुश्किल आग काबू पाया। इस दौरान युवक आकाश जख्मी हो गया । जिसका निजी चिकित्सक से उपचार कराया जा रहा है। आग से करीब 50 हजार रूपये से अधिक नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। उधर मौके पर पंहुचे हल्का लेखपाल कश्मीर सिंह राणा का कहना है कि क्षति का आकलन कर लिया गया है तथा रिपोर्ट तैयार कर के आला अधिकारियों को भेजी जा रही है। दूसरी ओर पुलिसबल सहित गांव पंहुचे प्रभारी निरीक्षक आरके तिवारी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें