ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरमलबे सहित साढ़े तीन हेक्टेअर भूमि कार्बेट प्रशासन को सौंपी

मलबे सहित साढ़े तीन हेक्टेअर भूमि कार्बेट प्रशासन को सौंपी

प्रशासन द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यावाही के दौरान सिंचाई विभाग तथा वन विभाग के ढाई दर्जन से अधिक आवासों को तोड़कर खाली जमीन कार्बेट प्रशासन को हस्तांतरित कर दी गई।मंगलवार को प्रशासन द्वारा कालागढ...

मलबे सहित साढ़े तीन हेक्टेअर भूमि कार्बेट प्रशासन को सौंपी
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरWed, 07 Jun 2017 01:08 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रशासन द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यावाही के दौरान सिंचाई विभाग तथा वन विभाग के ढाई दर्जन से अधिक आवासों को तोड़कर खाली जमीन कार्बेट प्रशासन को हस्तांतरित कर दी गई।मंगलवार को प्रशासन द्वारा कालागढ स्थित नई कालोनी स्थित सिंचाई विभाग यूपी के 22 तथा वन विभाग के 9 आवासों सहित प्रदेशीय अभियंता प्रशिक्षण संस्थान के एक आवास को जेसीबी से ध्वस्त करके खाली जमीन कार्बेट प्रशासन को सौंप दी गयी। शिविर प्रबंध खंड के एक्सईएन शेर सिंह का कहना है कि यूपी सिंचाई विभाग द्वारा 22 आवासों सहित डेढ़े हेक्टेअर भूमि कार्बेट प्रशासन को सौंपी गयी है। इसके अलावा वन विभाग के अधिपत्य वाले 9 आवासों सहित स्टेट इंजीनियर्स एकेडमी के आवास सहित लगभग दो हेक्टेअर सहित कुल साढ़े तीन हेक्टेअर भूमि कार्बेट प्रशासन के हवाले कर दी गई। दूसरी ओर कार्यावाही के दौरान प्राथमिक विद्यालय के समीप स्थित एक आवास को ध्वस्त करने से उससे सटा एक अन्य आवास सहित उसमें निवास कर रहे खेम सिंह का कीमती घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया।पीड़ित का कहना है कि कार्रवाई के दौरान कई बार मना करने के बावजूद मौके पर मौजूद लगातार मकान को तोडते रहे तथा उसका नुकसान होता रहा। लेकिन उसकी किसी ने भी एक न सुनी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें