ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरगणतंत्र दिवस पर सामुहिक राष्ट्रगान में मंत्री समेत हजारों लोगों ने भाग

गणतंत्र दिवस पर सामुहिक राष्ट्रगान में मंत्री समेत हजारों लोगों ने भाग

विवेक कॉलेज में गणतंत्र दिवस को बहुत ही अनुठे एवं आकर्षक ढंग से मनाया। गणतंत्र दिवस पर शक्ति चौक आदि चौराहों पर सामूहिक राष्ट्रीय गान किया।...

गणतंत्र दिवस पर सामुहिक राष्ट्रगान में मंत्री समेत हजारों लोगों ने भाग
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरWed, 27 Jan 2021 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

विवेक कॉलेज में गणतंत्र दिवस को बहुत ही अनुठे एवं आकर्षक ढंग से मनाया। गणतंत्र दिवस पर शक्ति चौक आदि चौराहों पर सामूहिक राष्ट्रीय गान किया। राष्ट्रगान में राज्य परिवहन मंत्री अशोक कटारिया समेत हजारों लोगों ने भाग लिया।

गणतंत्र दिवस के स्वर्णिम प्रभात के उदय होते ही समस्त बिजनौर शहर में लाउडस्पीकर द्वारा देश भक्ति के गानो कानो में गूंज रहे थे। महावीर स्कूल, नुमाईश ग्राउंड चौक सैंट मेरिज चौक, नगर पालिका चौक तथा शापर्स प्राइड मॉल पर किया गया। छात्र छात्राओं समस्त चौराहों पर स्टीगर एवं चेहरे तिरंगे के टैटू बनाकर तथा गले लगाकर सभी आने जाने वाले लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। 12 बजे सभी चौराहो पर मानव श्रंखला बनानी शुरु की गयी तथा राष्ट्रीय गान का आयोजन किया।

परिवहन मंत्री एवं संसदीय कार्यमंत्री अशोक कटारिया ने विवेक कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं बिजनौर वासियों के साथ इस सामुहिक राष्ट्रगान को गाया। इसमें बिजनौर के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, समाज सेवियों, चिकित्सकों एवं बुद्धिजीवीयों ने सामुहिक सहयोग दिया। राष्ट्रगान के प्रारम्भ होते ही यातायात का पहिया जैसे रूक गया। मोटर साइकिल, रिक्शा स्कूटर, कार, बस, ट्रक दुकानदार तथा पैदल चलने वाले सभी विवेक कॉलेज के आह्वान पर राष्ट्रगान के सम्मान में सड़क पर खड़े होकर सामुहिक राष्ट्रगान किया तथा मतदान अवश्य करने की अपील की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें