ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौररमजान का तीसरा जुमा, मस्जिदों पर मुस्तैद रही पुलिस

रमजान का तीसरा जुमा, मस्जिदों पर मुस्तैद रही पुलिस

रमजान के इस पाक महीने में लगातार तीसरे जुमे को अकीदतमंदों ने घरों में ही नमाज अदा की जबकि, मस्जिदों में सन्नाटा पसरा...

रमजान का तीसरा जुमा, मस्जिदों पर मुस्तैद रही पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरFri, 15 May 2020 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

रमजान के इस पाक महीने में लगातार तीसरे जुमे को अकीदतमंदों ने घरों में ही नमाज अदा की जबकि, मस्जिदों में सन्नाटा पसरा रहा। दरअसल लॉकडाउन के चलते मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की जा रही है। वहीं पुलिस का भी पहरा रहा। माह ए रमजान में जुमे की नमाज को लेकर काफी उत्साह होता है।

बताया जाता है कि खुदा की इबादत में जुम्मे की नमाज अहम होती है। अब लगातार तीन जुम्मे को लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की। शहर बिजनौर की जामा मस्जिद में भी नमाज अदा करने का मौका लोगों को नहीं मिल पाया। इसके अलावा अन्य मस्जिदों में भी सन्नाटा रहा। गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते मस्जिदों में नमाज अदा करने की मनाही है। इससे महामारी को मात दी जा सकेगा। सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए ही मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की जा रही है। उधर पुलिस बल मस्जिदों के आस पास मुस्तैद रहा। पुलिस इस वजह से भी एहतियात बरत रही है, क्योंकि कुछ लोग मनाही होने के कारण भी मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंच सकते थे। खैर, अकीदतमंदों ने घर में ही नमाज अदा करते हुए महामारी के खात्मे की दुआ मांगी। साथ ही मुल्क के अमनो अमान की दुआ भी की गई।घरों में अदा की जुम्मे की नमाज, पुलिस करती रही गश्तकोतवाली देहात/अफजलगढ़। संवाददातारमजान महीने के तीसरे जुम्मे को भी नमाजियों ने घरों में ही जुम्मे की नमाज अदा की। हालांकि पुलिस भी मस्जिदों के आस पास गश्त करती रही। जिसने लॉकडाउन का पालन करने और घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की। साथ ही बैंकों के बाहर लगी भीड़ को सोशल डिस्टेसिंग का पाठ पढ़ाया। शुक्रवार को सुबह से ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार और एसएसआई संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कस्बे में पैदल गश्त की। उन्होंने लॉकडाउन में आवाजाही कर रहे लोगों से घरों में रहने की अपील। साथ ही मस्जिदों के आस पास पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में ही जुम्मे की नमाज अदा करें। अकीदतमंदों ने घरों में जुम्मे की नमाज अदा की। साथ ही कोरोना के खात्मे के साथ साथ मुल्क में अमन ओ अमान की दुआ भी मांगी। उधर पुलिस ने बैकों के बाहर लगी भीड़ को सोशल डिस्टेसिंग का पाठ पढ़ाया। पुलिस ने लोगों को बताया कि निश्चित दूरी बनाकर ही लाइन में खड़े हों। साथ ही नौ बजे तक खुली दुकानों के बाहर भीड़ नहीं लगाने की हिदायत दी। शाम होने तक कस्बे में पुलिस का सख्त पहरा रहा। लॉकडाउन में बिना वजह घर से निकले लोगों को पुलिस ने फटकार खदेड़ दिया। अफजलगढ़ में रमजान के तीसरे जुमे को भी घरों मे ही लोगों ने नमाज अदा की। वहीं लॉक डाउन के चलते पचास दिन से अधिक घर के भीतर रहने पर छोटे बच्चों ने अल्लाह की बारगाह में हाथ फैलाकर कोरोना वायरस के खात्मे की दुआ की। इस दौरान घर से बाहर खेलने तथा मस्ती करने के लिए अल्लाह से पहले जैसे हालात बनाने की दुआ करते हुए कहा कि बंदिशों मे रहकर ऊब चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें