बंद पड़े मकान के चोरों ने ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी कर ली। करीब 50 हजार की नकदी और साढे तीन लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए जानकारी ली।
रामपुर बकरी निवासी सत्यवीर उर्फ टोनी एक रिश्तेदार की मौत होने पर गांव मीरापुर में सपरिवार परिवार गए थे। मकान पर ताला लगा कर गए परिवार की गैरमौजूदगी में चोरों ने निशाना बना लिया। गुरुवार की रात बंद मकान के ताले तोड़कर चोरों ने 50 हजार की नगदी और करीब साढे तीन लाख रुपए मूल्य के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी का पता शुक्रवार की सुबह उस वक्त लगा जब टोनी अपने घर लौटा। उसने बताया कि अलमारी में रखे हुए सोने के कुंडल चैन अंगूठी या और कुछ चांदी के गहने चोरी हुए हैं।इसके साथ ही ढाई लाख रुपए के दो चेक भी चोर अपने साथ ले गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता और प्रभारी निरीक्षक राजेश सोलंकी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। उन्होंने जल्द ही चोरी के खुलासे का आश्वासन दिया है।