जलालाबाद में एक ट्रक की चपेट में आकर छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की मौत से गुस्साए परिजनों ने घंटों तक शव सड़क पर रखकर जाम लगाए रखा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को पकड़ कर थाने पहुंचाया और लोगों को समझा-बुझा कर जाम खुलवाया।
गुरुवार की शाम लगभग छह बजे जलालाबाद में एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि पिता फुरकान भी दुर्घटना में घायल हो गया। बताया गया कि ग्राम दूधली निवासी फुरकान अहमद अपनी पुत्री हिना के साथ बाइक पर सवार होकर नजीबाबाद की ओर आ रहा था। अचानक जलालाबाद में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे हिना ट्रक के नीचे आ गई और छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क पर युवती का शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। लोगों की मांग पर पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद ट्रक मौके पर छोड़ कर भाग निकला और एक दुकान में जाकर छिप गया। पुलिस ने ट्रक चालक मोहम्मद साबिर निवासी कोट टांडा को हिरासत में ले लिया और थाने लग गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया कि दुर्घटना में जिस युवती की मौत हुई वह दूधली के स्कूल मे इंटरमीडिएट की छात्रा थी। अपने पिता के साथ किसी काम से नजीबाबाद आ रही थी। ट्रक की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।