ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरबाघ ने भैंस को बनाया निवाला, चरवाह ने भाग कर बचाई जान

बाघ ने भैंस को बनाया निवाला, चरवाह ने भाग कर बचाई जान

बाघ ने जंगल के समीप घास चर रही भैंस को निवाला बना लिया, जबकि चरवाह ने अन्य मवेशियों सहित मौके से भागकर बामुश्किल...

बाघ ने भैंस को बनाया निवाला, चरवाह ने भाग कर बचाई जान
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSun, 07 Apr 2019 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें

बाघ ने जंगल के पास चर रही भैंस को निवाला बना लिया, जबकि चरवाहे ने अन्य मवेशियों सहित मौके से भागकर बामुश्किल अपनी जान बचायी।

उधर विभागीय अधिकारियों द्वारा घटना के सम्बंध में अनभिज्ञता व्यक्त की जा रही है। रविवार दोपहर इस्लामनगर निवासी सद्दीक पम्प हाऊस के समीप मवेशियों को चरा रहा था। इसी दौरान अपराहन करीब चार बजे झाड़ियों में घात लगाकर बैठे बाघ ने घास चर रही भैंस पर हमला बोल दिया तथा उसको घसीटकर घनी झाड़ियों में ले गया।उधर भैंस के रंभाने की आवाज सुनकर घटनास्थल के पास मौजूद चरवाहे ने शोर-शराबा करते हुये अन्य मवेशियों सहित मौके से भागकर बामुश्किल अपनी जान बचाई। सद्दीक के मुताबिक भैंस के रंभाने से आसपास बाघ अथवा गुलदार की मौजूदगी की आशंका के चलते वह घबराकर मौके से भाग निकला। इसके बाद गांव पंहुचकर वाकया बताया तथा दर्जनभर ग्रामीणों को लेकर घटनास्थल पर पंहुचा। झाड़ियों में मिले भैंस के अध खाये शव को गड्ढा खोदकर दफना दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से आबादी वाले इलाकों जंगली जानवरों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग के बावजूद इस दिशा में किसी भी स्तर पर प्रयास न करने पर गहरा रोष जताते हुए सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। उधर संबंधित डिप्टी रेंजर श्यामलाल यादव ने घटना के सम्बंध में अनभिज्ञता जताते हुये कहा कि प्रार्थना प्रत्र मिलने पर पीडित को निर्धारित मुआवजा मैहैया कराने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। बाघ के सड़क पर आ जाने से आवागमन रहा बाधितअफजलगढ़। शनिवार को रात करीब आठ बजे एक बाघ हनुमान मंदिर के समीप स्थित जंगल से निकलकर पुराना कालागढ़ की ओर जाने लगा। इसी दौरान मंदिर के समीप स्थित बैरियर पर तैनाम पुलिसकर्मियों की नजर बाघ पर पड़ गई। पुलिसकर्मियों ने बाघ की मौजूदगी वाले स्थान के दोनों ओर जाकर राहगीरों को इस मार्ग पर न जाने की हिदायत देते हुये रोक दिया। वहीं पुत्री सहित रास्ते से गुजर रहे दुकानदार रोहिताश सिंह को घेरे में लेकर वहां से निकाला। पुलिसकर्मियों सहित मौके पर एकत्र राहगीरों ने शोर -शराबा करके सड़क के किनारे मौजूद बाघ को भारी मशक्कत करके बामुश्किल जंगल की ओर खदेड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें