क्वांरटाइन सेंटर पर ईद की शीर में घुली सौहार्द की मिठास
हिन्दू और मुस्लिम ने क्वांरटाइन सेंटर पर मिलकर मनाई ईद, खाई शीर 00 जिला प्रशासन ने बेहतरीन खाने की व्यवस्था की, सभी ने अपने अपने कमरों में पढ़ी ईद की नमाज फोटो--- बिजनौर। सं हिन्दू और मुस्लिम ने...
हिन्दू और मुस्लिमों ने क्वारंटाइन सेंटर पर मिलकर ईद मनाई और साथ साथ शीर खाई। जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर पर शीर और अच्छे खाने की व्यवस्था कराई।
स्वाहेड़ी में लेखपाल टेनिंग सेंटर पर 84 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इसमें 30 हिन्दू लोग क्वारंटाइन है और अन्य मुस्लिम। ईद के अवसर पर क्वारंटाइन सेंटर में हिन्दू और मुस्लिमों ने मिलकर ईद मनाई और एक दूसरे के साथ शीर खाई। शीर के साथ खाने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने कराई। बतादें कि खाने में पनीर, चावल, छोला पुरी, सब्जी, रोटी, फल आदि की व्यवस्था कराई। सभी मुस्लिमों ने नमाज अपने अपने कमरों में पढ़ी। क्वारंटाइन किए गए लोगों ने मिल जुलकर एक दूसरे के साथ ईद मनाई। क्वारंटाइन सेंटर में सभी के चेहरों पर त्योहार को एक साथ मनाने वाली खुशी थी। सभी ने ईद के अवसर पर पनीर और चावल का आनंद लिया।नायब तहसीलदार अजय कुमार सिंह ने बताया कि यहां क्वारंटाइन सेंटर पर हिन्दू और मुस्लिमों ने मिलकर एक साथ ईद मनाई। एक साथ शीर खाई। सवेरे ही शीर की व्यवस्था कराई गई थी। मुस्लिमों ने अलग अलग कमरों में नमाज अदा की। अजय कुमार सिंह ने बताया कि यहां 36 कमरें हैं और एक कमरें में दो से तीन लोग रहते हैं। - स्वाहेड़ी में क्वारंटाइन सेंटर पर हिन्दू और मुस्लिमों ने मिलकर ईद मनाई। सवेरे ही शीर की व्यवस्था कराई गई। सभी ने मिलकर शीर खाई और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। क्वारंटाइन सेंटर पर खाने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने कराई। त्योहार पर जैसा खाना बनता है ठीक वैसे ही खाने में पनीर, चावल, छोटा, फल, सब्जी रोटी की व्यवस्था की गई।-- बृजेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर, बिजनौर
