ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौर9वें दिन भाकियू लोक शक्ति का धरना समाप्त

9वें दिन भाकियू लोक शक्ति का धरना समाप्त

नौ वें दिन 10 करोड़ बकाया गन्ना भुगतान मिलने के साथ ही भाग्य लोक शक्ति का उत्तम मिल गेट पर चल रहा धरना समाप्त...

9वें दिन भाकियू लोक शक्ति का धरना समाप्त
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरFri, 10 Jul 2020 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

नौ वें दिन 10 करोड़ बकाया गन्ना भुगतान मिलने के साथ ही भाग्य लोक शक्ति का उत्तम मिल गेट पर चल रहा धरना समाप्त हुआ। भाकियू लोक शक्ति जिला अध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत की अध्यक्षता तथा विजय सिंह पहलवान के संचालन में उत्तम मिल गेट पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में गुरुवार दोपहर नजीबाबाद एसडीएम संगीता, सीओ प्रवीण कुमार सिंह, जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह मिल केन जीएम विश्वासराज सिंह और एजीएम विकास पूंडीर को साथ लेकर किसानों से वार्ता करने पहुंचे।

जहां आला अधिकारियों ने किसानों और मिल प्रबंधन के बीच मध्यस्थता कराने का प्रयास किया। इसी प्रयास में उत्तम मिल प्रबंधन ने डीएम आदेशानुसार इस सप्ताह होने वाले 7 करोड़ भुगतान के स्थान पर 10 करोड़ गन्ना भुगतान पर सहमति जताई। जिस पर आलाधिकारियों की मध्यस्थता के चलते धरना स्थल पर मौजूद किसानों ने भी शुक्रवार को 10 करोड़ के भुगतान सहित 31 अगस्त तक संपूर्ण भुगतान के लिखित आश्वासन पर इस धरने को समाप्त किया।

इस मौके पर मिल प्रबंधन सहित नरेश कुमार, हितेश कुमार, अरुण कुमार, विनीत कुमार, संदीप चौधरी, कामेंद्र सिंह, विकास चौधरी, जितेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह आदि अनेक संगठन कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें