ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरसरकारी सहायता दिलाने की ज़िम्मेदारी निगरानी समिति को सौंपी

सरकारी सहायता दिलाने की ज़िम्मेदारी निगरानी समिति को सौंपी

नगर पालिका परिषद के वार्डो की निगरानी समितियों के अध्यक्षों की एक बैठक का आयोजन किया...

सरकारी सहायता दिलाने की ज़िम्मेदारी निगरानी समिति को सौंपी
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरTue, 18 May 2021 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका परिषद के वार्डो की निगरानी समितियों के अध्यक्षों की एक बैठक का आयोजन किया गया।

वाटर वर्क्स के परिसर में अधिशासी अधकारी इन्द्रपाल सिंह की अध्यक्षता एंव स्वास्थ्य निरीक्षक धीरज राय वर्मा के संचालन में बैठक में उपस्थित सभी वार्ड सभासद/निगरानी समिति अध्यक्ष से ईओ इन्द्रपाल सिंह ने कहा कि सरकार कोविड 19 कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए कृतसंकल्प हैं। इसके लिए प्रत्येक वार्ड में निगरानी समिति का गठन किया गया है, जिसका कार्य वार्ड में कोरोना महामारी सम्बंधित जानकारी जुटाना और वार्ड वासियों को महामारी के प्रति जागरूक करना है। कोरोना महामारी से मरने वाले अत्यंत गरीब परिवारों को उनके संस्कार के लिये सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता भी दिलाने की ज़िम्मेदारी निगरानी समिति को दी गई है, जिसके लिए नगर पालिका परिषद का सहयोग रहेगा। शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद की चेयपर्सन की अध्यक्षता में निगरानी कमेटी का गठन करके कमेटी की सूचना लखनऊ प्रेषित की गई जिसमें ईओ इंद्रपाल सिंह संयोजक सचिव बनाये गये,जबकि अवर अभियंता अनुराग कमल,स्वास्थ्य निरीक्षक धीरज रॉय वर्मा,संजीव दत्त शर्मा,मुअज़्ज़म हुसैन, नफीस अहंमद,प्रमोद चौहान, महावीर सैनी, मुहम्मद तालिब,संजय शर्मा,मुहम्मद राक़ीम, जोगेंद्र सिंह,मुहम्मद राशिद को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।

यह समिति अपने नगरीय निकाय निगरानी करते हुए किसी भी स्तिथि में शव को न तो जल में प्रवाहित किया जाये, न ही जल समाधि दी जाये।यह समिति उनके संस्कार में उनकी परम्परा अनुसार मदद करेगी। सभी सभसदो को नगर पालिका परिषद की ओर से एक ऑक्सीमीटर, व थर्मल थर्मोमिटर दिया गया। रईस अहमद, नूर क़मर, मुहम्मद अनवर,नफ़ीस अहमद, रमन,अफ़ज़ाल अहमद,जोगेंद्र सिंह,मुहम्मद राशिद,नसीम अहमद, सय्यद फ़िरोज़ हैदर ज़ैदी,मुअज़्ज़म हुसैन रियाज़ी, सिद्दीक़ मुल्तानी, धर्मेंद्र सिंह,आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें