ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरमालगोदाम फुट ओवर ब्रिज का मामला संसद में उठाया

मालगोदाम फुट ओवर ब्रिज का मामला संसद में उठाया

नजीबाबाद में मालगोदाम से आदर्शनगर के लिए फुट ओवर ब्रिज निर्माण कराए जाने की मांग नगीना सांसद ने लोकसभा में उठायी। उन्होंने फुटओवर ब्रिज का निर्माण...

मालगोदाम फुट ओवर ब्रिज का मामला संसद में उठाया
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 02 Dec 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नजीबाबाद में मालगोदाम से आदर्शनगर के लिए फुट ओवर ब्रिज निर्माण कराए जाने की मांग नगीना सांसद ने लोकसभा में उठायी। उन्होंने फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराए जाने की मांग की है।

नजीबाबाद नगर में वर्षों से लोग मालगोदाम क्षेत्र से रेलवे लाइनों को पार कर आवागमन करते रहते हैं। ट्रैक पार करते समय काफी संख्या में लोग ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवां चुके हैं। इस पर विभिन्न मंचों से मांग उठती रही है। रेलवे के अधिकारियों के निर्देश पर सीनियर सैक्शन इंजीनियर (कार्य) शिव सिंह रावत ने रेलवे को उक्त स्थान पर फुच ओवर ब्रिज निर्माण कराया जाना संभव होना बताते हुए उसका मानचित्र व करीब एक करोड़ 13 लाख रुपए का एस्टीमेट बनाकर भेजा था, लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ है। अब नगीना सांसद गिरीश चंद इस मामले को लोकसभा में उठाया है। इससे पूर्व वह मुरादाबाद में रेलवे के महाप्रबंधक से हुई रेल मंडल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की बैठक में भी उठा चुके है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें