ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौररॉयल्टी जमा न करने पर चला प्रशासन का चाबुक

रॉयल्टी जमा न करने पर चला प्रशासन का चाबुक

रॉयल्टी जमा न करने वाले व राजस्व की चोरी करने वाले भट्टा स्वामियों पर अब प्रशासन का चाबुक चल गया...

रॉयल्टी जमा न करने पर चला प्रशासन का चाबुक
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 09 May 2019 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

रॉयल्टी जमा न करने वाले व राजस्व की चोरी करने वाले भट्टा स्वामियों पर अब प्रशासन का चाबुक चल गया है। खनन अधिकारी डॉ. रंजना सिंह ने बताया कि धामपुर तहसील में आने वाले सभी भट्टा स्वामी पर रॉयल्टी जमा न करने पर जिलाधिकारी निर्देशानुसार कई विभागों की टीम गठित कर दी गई है।

इसी के तहत भट्टा स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसके चलते क्षेत्र कई भट्टो पर अवैध रूप से हो रही पथेर पर रोक लगाते हुए उनको नष्ट कर दिया गया। साथ ही चेतावनी दी गयी की भट्टा स्वामी अपनी जब तक रॉयल्टी जमा नहीं करेंगे ईट की पथेर नहीं करेंगे और ना ही भट्टे मे ईट पकाने नहीं दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया की धामपुर तहसील में लगभग 40भट्टा स्वामी आते हैं जिसमें कुछ भट्टा स्वामी रॉयल्टी जमा की है बाकी अवेध रूप से कार्य कर रहे हैं। भट्टा स्वामी का आज खनन अधिकारी एसडीएम धामपुर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा भट्टे के चेंबर जेसीबी द्वारा तोड़ दिए गए। गठित की गई टीम में एसडीएम धीरेंद्र कुमार धामपुर, अधिकारी डॉ रंजना सिंह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिजनौर अजय कुमार कुशवाहा आदि रहेंगे। डा. रंजना सिंह ने बताया कि अगर रॉयल्टी जमा नहीं हुई तो भट्टे स्वामी खिलाफ ईट जप्त जैसे सख्त कार्रवाई की जाएगी कार्यवाही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें