ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरनन्हे-मुन्नों ने कोरोना समाप्ति को की दुआ

नन्हे-मुन्नों ने कोरोना समाप्ति को की दुआ

नहटौर में चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी की छह वर्षीय पुत्री सिदरा राजा ने अपने माता पिता से अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखने को...

नन्हे-मुन्नों ने कोरोना समाप्ति को की दुआ
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरFri, 22 May 2020 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

नहटौर में चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी की छह वर्षीय पुत्री सिदरा राजा ने अपने माता पिता से अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखने को कहा।

उसकी छोटी उम्र को देखते हुए उन्होंने उसे मना किया लेकिन बच्ची की जिद के आगे उन्होंने उसे रोजा रखवा दिया। राजा अंसारी ने बताया कि उनकी पुत्री ने भी अल्लाह से दुनिया में फैली कोरोना महामारी को खत्म करने की दुआ मांगी है।नजीबाबाद में वाहिद नगर निवासी नईम खान की आठ वर्षीय पुत्री शिफा खान ने पहली बार रोजा रखा और कोरोना वायरस से मुल्क को मुक्ति दिलाने के लिए दुआ की। नईम खान ने बताया कि उसकी मां अफसाना खान ने छोटी बच्ची को रोजा रखने के लिए मना किया था, लेकिन वह नहीं मानी उसने कहा कि खुदा से इबादत कर मैं मुल्क को कोरोना से मुक्ति दिला दूंगी। इसलिए उसने रोजा रखा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें