करंट की चपेट में आकर किशोर की मौत
Bijnor News - विवाह समारोह के दौरान 16 वर्षीय बिलाल करंट की चपेट में आकर घायल हो गया। उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू...

विवाह समारोह के दौरान करंट की चपेट में आकर किशोर की मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहल्ला किला के तहत स्थित गड्ढा कालोनी निवासी साबिर का पुत्र बिलाल (16 वर्ष) शादी समारोह में बैंड बाजे अथवा बग्गी वालों के साथ मजदूरी करने के लिए जाता था। मंगलवार को रात वह धामपुर मार्ग स्थित किसी वैंकेट हॉल में आयोजित विवाह समारोह में झूमर लाइट तथा बिजली के तार पकड़ने के लिए गया था। आयोजन के दौरान झूमर लाइट तथा बिजली के तार पकड़ कर चलने के दौरान वह जनरेटर के करंट की चपेट में आकर झुलस गया।
विवाह समारोह में अफरा तफरी मच गई तथा मौके पर मौजूद लोग आनन-फानन में घायलावस्था में किशोर को सीएचसी लेकर गए। जहां चिकित्सक द्वारा किशोर को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिसबल सहित घटनास्थल पर पहुंचे सीओ राजेश सोलंकी ने पीड़ित परिजनों से आवश्यक जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि घटना की जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को शाम गमगीन माहौल में शव सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।