यूनिवर्सल एकेडमी बिजनौर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
Bijnor News - बिजनौर में यूनिवर्सल एकेडमी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ अनुज त्यागी और उप प्रधानाचार्या खुशबू कर्णवाल ने किया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को सम्मानित किया...
बिजनौर। यूनिवर्सल एकेडमी बिजनौर में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम प्रधानाचार्य डॉ अनुज त्यागी और उपप्रधानाचार्या खुशबू कर्णवाल के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ अनुज त्यागी, उप प्रधानाचार्या खुशबू कर्णवाल ने संयुक्त रूप से डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर और उपहार देकर सम्मानित किया और उनका आशीर्वाद लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वन्दना और गुरु वाणी से की गई। इसके पश्चात छात्र छात्राओं ने नृत्य गीत और नाटक के माध्यम से गुरु के महत्व को दिखाया जिसे देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए।
छात्र शिक्षक के योगदान और उनके महत्व पर बच्चों ने भाषण भी दिये। कार्यक्रम के अंत में केक भी काटा गया। अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर अनुज त्यागी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों और बच्चों को धन्यवाद दिया और अपने संबोधन में शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि शिक्षक दिवस उत्सव के रूप में मनाया जाता है शिक्षक ही बच्चों को सही मार्ग दिखाकर उनके लक्ष्य की ओर ले जाता है। शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता है। उप प्रधानाचार्या खुशबू कर्णवाल ने कहा कि शिक्षक ही बच्चों को जीवन में नित दिन नई ऊंचाई हासिल करने वाला मार्ग दिखाता है उन्होंने बच्चों को गुरु का सम्मान करने की सलाह दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




