छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की दिलाई शपथ
Bijnor News - स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का शुभारंभ 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक धामपुर नगर पालिका परिषद में हुआ। इस वर्ष की थीम 'स्वच्छोत्सव' है, जिसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सफाई निरीक्षक ने...

स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद धामपुर में किया गया। इस वर्ष की थीम स्वच्छोत्सव के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित जाएंगी।मंगलवार को सफाई निरीक्षक हमेंद्र सिंह ने जैन कन्या पाठशाला की छात्राओं को शपथ दिलाई। विकास कुमार ने कन्या इंटर कॉलेज, नितिन अग्रवाल ने लाल केदारनाथ बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को स्वच्छता शपथ दिलाई। पालिका प्रांगण में ईओ रवि शंकर शुक्ला ने सभासदों, अधिकारियों, कर्मचारियों व सफाई मित्रों को स्वच्छता की शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम में लगभग 5228 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




