ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरबिजनौर जिला अस्पताल से मेरठ रेफर किया संदिग्ध कोरोना पीड़ित

बिजनौर जिला अस्पताल से मेरठ रेफर किया संदिग्ध कोरोना पीड़ित

एक संदिग्ध कोविड 19 पीड़ित के बास्टा में एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचने से हड़कंप मच गया। चिकित्सक ने एहतियात के साथ उक्त मरीज को जिला अस्पताल के कोरोना ओपीडी में दिखाने की सलाह...

बिजनौर जिला अस्पताल से मेरठ रेफर किया संदिग्ध कोरोना पीड़ित
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSat, 28 Mar 2020 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

एक संदिग्ध कोविड 19 पीड़ित के बास्टा में एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचने से हड़कंप मच गया। चिकित्सक ने एहतियात के साथ उक्त मरीज को जिला अस्पताल के कोरोना ओपीडी में दिखाने की सलाह दी। जिला अस्पताल लाने पर उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

सीएमओ ने प्रथम दृष्टया उसे आंत में इंफेक्शन बताते हुए इसी वजह से सांस में दिक्कत होने की बात कही है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक शुक्रवार को बास्टा क्षेत्र के अपने रिश्तेदारों के साथ बास्टा के एक निजी चिकित्सक को दिखाने पहुंचा था। खांसी, बुखार के साथ ही उसे सांस की भी दिक्कत थी। उसमें कोरोना जैसे लक्षण देखकर चिकित्सक ने जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। शनिवार को जिला अस्पताल लाने पर उसे यहां से 108 एम्बुलेंस की मदद से मेरठ मेडिकल कालेज भेज दिया गया। चिकित्सकों ने प्रथम दृष्टया उसे आंत के इंफेक्शन व परफोरेशन का रोगी बताया। उधर युवक के ग्रामीणों का कहना है, कि वह काशीपुर उत्तराखंड से अभी लौटा है और इससे पहले जम्मू भी होकर आया था। एक अन्य चिकित्सक को दिखाने पर उसने तो वह चारपाई भी जलवा दी थी, जिस पर लेटकर उसे दिखाया गया था। सरकारी चिकित्सकों ने बिना पुष्टि के कोरोना कहने से साफ इंकार किया।- उक्त युवक आंत के इंफेक्शन के चलते गंभीर बीमार है। उसकी सर्जरी की आवश्यकता है। इसी के कारण उसे सांस की भी परेशानी हो रही है। इसी के लिए उसे मेरठ रेफर किया गया है।-डा. विजय कुमार यादव, सीएमओ, बिजनौर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें