ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरजिले के किसानों की पहली पसंद बना 0238 प्रजाति का गन्ना

जिले के किसानों की पहली पसंद बना 0238 प्रजाति का गन्ना

जिले के किसानों की पहली पसंद 0238 प्रजाति का गन्ना बना हुआ है। उत्पादन शानदार होने के कारण जिले के किसानों ने 97.48 प्रतिशत अकेले 0238 गन्ने की ही बुवाई की है। जिले में 99.93 प्रतिशत अर्ली वैरायटी का...

जिले के किसानों की पहली पसंद बना 0238 प्रजाति का गन्ना
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSat, 29 Aug 2020 10:14 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के किसानों की पहली पसंद 0238 प्रजाति का गन्ना बना हुआ है। उत्पादन शानदार होने के कारण जिले के किसानों ने 97.48 प्रतिशत अकेले 0238 गन्ने की ही बुवाई की है। जिले में 99.93 प्रतिशत अर्ली वैरायटी का गन्ना किसानों ने बो रखा है। पेडी और पौधे के रकबे में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

जिले में पहले किसान काफी रकबे में रिजेक्ट प्रजाति का गन्ना बोते थे लेकिन पिछले कुछ सालों में अचानक परिवर्तन आया और किसानों ने शीघ्र प्रजाति के गन्ने की बुवाई करनी शुरु की। आज हालात यह है कि जिले में किसानों ने 99.93 प्रतिशत रकबे में अर्ली प्रजाति का गन्ना बो रखा है जिसमें अकेले 97.48 प्रतिशत में 0238 गन्ने की बुवाई की है।

इस गन्ने की बुवाई में जिले के किसानों को रिकॉर्ड उत्पादन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित भी किया गया है। उत्पादन अच्छा है। किसानों को 0238 के अलावा किसी दूसरी प्रजाति पर भरोसा नहीं है। किसान सिर्फ 0238 गन्ने की ही बुवाई कर रहे हैं। 0238 गन्ने ने किसानों को राहत दी है। पहले की अपेक्षा खेतों में ज्यादा गन्ना निकल रहा है।

169 कुंतल प्रतिबीघा तक निकल चुका है 0238

अपर सांख्यिकी अधिकारी गन्ना विकल भारती ने बताया कि 0238 गन्ना 2011 में शोध केन्द्रों से आया था। किसान बोते नहीं थे। अगोला ना होने की बात कहकर इस गन्ने की बुवाई नहीं करते थे। कहते थे कि पशु नहीं पल पाएंगे। किसानों ने धीरे धीरे इसकी बुवाई शुरू की। दो साल तक किसानों ने इस गन्ने की बुवाई नहीं की थी। 2013 में बुवाई शुरु हुई। 0238 का उत्पादन जिले में 169 कुंतल प्रति बीघा तक निकला है। गन्ना विभाग के अपर सांख्यिकी अधिकारी गन्ना विकल भारती ने बताया कि इस साल भी 140 कुंतल प्रतिबीघा तक किसानों के खेतों में 0238 निकला है। डॉ बख्शी राम ने इस गन्ने के बीज को तैयार किया था।

अन्य प्रजातियों के गन्ने की होती है नाममात्र बुवाई

जिले के किसानों ने 8436 को 847 हेक्टेयर, 8272 गन्ने की प्रजाति को 225 हेक्टेयर, 88230 को 272 हेक्टेयर और 0239 को मात्र 61 हेक्टेयर में बोया है।

पौधा 8.92 और पैड़ी 14.03 प्रतिशत बढ़ी

जिले में गन्ना सर्वे का काम पूरा पूरा हो चुका है। पिछले साल के सापेक्ष जिले में 8.92 प्रतिशत पौधा तो 14.03 प्रतिशत पैडी का रकबा बढ़ गया है।

जिले में गन्ने का रकबा पहुंचा 247471 हेक्टेयर

जिले में पिछले साल गन्ने का रकबा 2 लाख 21 हजार हेक्टेयर के करीब था जो अब बढ़कर 247471 हेक्टेयर पर पहुंच गया है।

कोट

गन्ना सर्वे पूरा हो चुका है। जिले में 1,15,138 हेक्टेयर पौधा और 1,32,333 हेक्टेयर पेडी है। जबकि पिछले साल पौधा 105706 और पेड़ी 116047 हेक्टयर थी। किसान 0238 को खूब पसंद कर रहे हैं। इन दिनों इसके अलावा किसी दूसरे गन्ने की बुवाई नहीं करना चाहते।

-- विकल भारती, अपर सांख्यिकी अधिकारी गन्ना, बिजनौर

कोट

जिले के किसानों की पहली पसंद 0238 गन्ना बना हुआ है। जिले में शीघ्र प्रजाति का गन्ना 99.93 प्रतिशत है, जबकि किसानों ने जिले में अकेले 0238 को 97.48 प्रतिशत रकबे में बो रखा है। किसानों को अच्छा उत्पादन मिल रहा है। पौधा 8.92 और पेडी 14.03 प्रतिशत बढ़ी है।

-- यशपाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, बिजनौर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें