बहादरपुर चीनी मिल ने गन्ना मूल्य का भुगतान भेजा
Bijnor News - अफजलगढ़ के द्वारिकेश शुगर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने 21 से 27 जनवरी तक खरीदे गए गन्ने का मूल्य 1704.62 लाख रुपये का भुगतान संबंधित समितियों को भेज दिया है। मिल के अध्यासी ने किसानों को विभिन्न गन्ना...

अफजलगढ़। द्वारिकेश शुगर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड की बहादरपुर ईकाई द्वारा वर्तमान पेराई सत्र के दौरान क्रय किए गए गन्ना मूल्य का साप्ताहिक भुगतान संबंधित समितियों को भेज दिया गया है। बीते वर्ष की एसएपी की दर के मुताबिक दिनांक 21 से 27 जनवरी तक खरीदे गये गन्ने का गन्ना मूल्य रूपए 1704.62 लाख का भुगतान सम्बन्धित समितियों को भेज दिया है। जबकि 20 जनवरी तक क्रय किए गए गन्ना मूल्य का भुगतान पहले ही भेजा जा चुका है। मिल के अध्यासी एसपी सिंह ने भेंट वार्ता के दौरान बताया कि बहादरपुर इकाई ने बीते वर्ष की एसएपी की दर के मुताबिक 27 जनवरी तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 20200.04 लाख रूपए का भुगतान सम्बन्धित गन्ना समितियों में भेज दिया। उन्होंने किसानों से आगामी बसंतकालीन बुआई में को. 0118, को. 15023, को.लख. 14201, को. शा.13235, को.जे. 85 गन्ना प्रजाति की बुआई करने का आवाहन किया है। इसके अलावा जल प्लावित क्षेत्र में को. 98014 व को. शा. 13231 गन्ना प्रजाति की बुआई करने तथा बुआई से पहले अनिवार्य रूप से ट्राईकोडर्मा फंफूद नाशक दवाई का प्रयोग करने की हिदायत दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।