अंग्रेजी वर्तनी में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Bijnor News - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इस्माइलपुर के निर्देशानुसार, ब्लॉक संसाधन केंद्र किरतपुर पर स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विकास क्षेत्र किरतपुर के 133 विद्यालयों के लगभग...

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इस्माइलपुर के निर्देशानुसार ब्लॉक संसाधन केंद्र किरतपुर पर को खंड शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत गिरि की अध्यक्षता में स्पेल बी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विकास क्षेत्र किरतपुर के सभी 133 विद्यालयों के लगभग 150 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने अंग्रेजी वर्तनी प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और दक्षता का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा प्राथमिक स्तर पर इफ्फत प्रा.वि. नेकपुर उच्च प्राथमिक स्तर पर नीरज कुमार उ.प्रा.वि. औरंगज़ेबपुर गुलाल,कंपोजिट प्राथमिक स्तर पर नबिया कंपोजिट विद्यालय दूधला तथा कंपोजिट उच्च प्राथमिक स्तर पर अल्फिशा कंपोजिट विद्यालय किरतपुर खास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में टीम एआरपी किरतपुर डॉ. कृष्णदेव आर्य, असद जुबेर, राजीव कुमार, रामेंद्र सिंह एवं नईम अहमद का विशेष सहयोग रहा। खंड शिक्षा अधिकारी गिरि ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में भाषा ज्ञान के साथ-साथ आत्मविश्वास को भी बढ़ाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




