जीके क्विज़ में सुभाष हाउस ने बाजी मारी
नूरपुर। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई जीके क्विज़ प्रतियोगिता में भगत सिंह हाउस ने 53 अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त...

नूरपुर। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई जीके क्विज़ प्रतियोगिता में भगत सिंह हाउस ने 53 अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। शुक्रवार को विद्यालय में आयोजित हुई जी के क्विज़ प्रतियोगिता में भगत सिंह हाउस, टैगोर हाउस, सुभाष हाउस और गांधी हाउस ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कक्षा तीन से दस तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सुभाष हाउस ने सर्वाधिक 53 अंक प्राप्त कर प्रथम, टैगोर हाउस 49 अंको के साथ द्वितीय एवं सुभाष हाउस 46 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में रुद्राक्ष, युवराज, कुंज, निर्मान, अलीजा, अरप्रीत, जसविंदर आदि ने प्रतिभाग किया। आयोजन में कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार, सौरभ भाटिया, प्रियंका शर्मा, नितिन चौहान आदि का योगदान रहा। एमडी मनदीप सिंह और प्रधानाचार्य अश्वनी शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
