ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरकरोड़ों खर्च के बाद भी स्कूलों से गायब मिल रहे छात्र और शिक्षक

करोड़ों खर्च के बाद भी स्कूलों से गायब मिल रहे छात्र और शिक्षक

करोड़ों खर्च के बावजूद बेसिक स्कूलों का बुरा हाल हैं। कभी शिक्षक गायब मिलते है तो कभी छात्र। अफसरों के लाख प्रयासों के बावजूद ढर्रा सुधरने का नाम नहीं ले रहा...

करोड़ों  खर्च के बाद भी स्कूलों से गायब मिल रहे छात्र और शिक्षक
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 17 May 2018 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

करोड़ों खर्च के बावजूद बेसिक स्कूलों का बुरा हाल हैं। कभी शिक्षक गायब मिलते है तो कभी छात्र। अफसरों के लाख प्रयासों के बावजूद ढर्रा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रहे निरीक्षणों में बेसिक स्कूलों का सच उजागर हो रहा है।

अफसरों के लाख प्रयासों के बावजूद बेसिक स्कूलों में शिक्षा का स्तर उठने का नाम नहीं ले रहा है। हालात ऐसे हैं कि कभी तो शिक्षक नदारद मिलते हैं तो कभी छात्र। अफसरों के निरीक्षण में तस्वीर स्पष्ट होती रही है कि पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष उपस्थिति बच्चे काफी कम संख्या में मिलते हैं। जिला प्रशासन हो या बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर निरीक्षणों में सच्चाई सामने आती रही है। पिछले माह स्कूलों के निरीक्षण में कई शिक्षक अनुपस्थित मिले तो बुधवार को बीएसए के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय कलापुर बुर्जुग में पंजीकृत 58 बच्चों ने एक भी बच्चा विद्यालय में नहीं मिला। बेसिक स्कूलों में बच्चों की शिक्षा पर करोड़ों रुपये साल भर में खर्च होता है। बावजूद इसके ढर्रा नहीं सुधर रहा है। बेसिक स्कूलों में नौनिहालों की शिक्षा से खिलवाड़ हो रहा है।

::परिषदीय विद्यालयों के लगातार निरीक्षण हो रहे हैं। डीएम भी स्कूलों के निरीक्षण करा रहे हैं। काफी स्कूल ऐसे है जो वास्तव में काफी अच्छे हैं। परिषदीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर उठाने के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। बच्चों की विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश शिक्षकों और खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए जा रहे हैं।-महेशचन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें