ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरप्राचीन कुआ नगर पंचायत ने खुर्द-बुर्द कर रास्ता बनाने की तैयारी की

प्राचीन कुआ नगर पंचायत ने खुर्द-बुर्द कर रास्ता बनाने की तैयारी की

कस्बा मंडावर निवासी मोहम्मद वसी पुत्र सफी ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर अधिशासी अधिकारी पर प्राचीन कुएं को खुर्द-बुर्द कर सड़क बनाने का आरोप लगाया। - पुलिस ने पीड़ित पक्ष...

कस्बा मंडावर निवासी मोहम्मद वसी पुत्र सफी ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर अधिशासी अधिकारी पर प्राचीन कुएं को खुर्द-बुर्द कर सड़क बनाने का आरोप लगाया।
- पुलिस ने पीड़ित पक्ष...
1/ 3कस्बा मंडावर निवासी मोहम्मद वसी पुत्र सफी ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर अधिशासी अधिकारी पर प्राचीन कुएं को खुर्द-बुर्द कर सड़क बनाने का आरोप लगाया। - पुलिस ने पीड़ित पक्ष...
कस्बा मंडावर निवासी मोहम्मद वसी पुत्र सफी ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर अधिशासी अधिकारी पर प्राचीन कुएं को खुर्द-बुर्द कर सड़क बनाने का आरोप लगाया।
- पुलिस ने पीड़ित पक्ष...
2/ 3कस्बा मंडावर निवासी मोहम्मद वसी पुत्र सफी ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर अधिशासी अधिकारी पर प्राचीन कुएं को खुर्द-बुर्द कर सड़क बनाने का आरोप लगाया। - पुलिस ने पीड़ित पक्ष...
कस्बा मंडावर निवासी मोहम्मद वसी पुत्र सफी ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर अधिशासी अधिकारी पर प्राचीन कुएं को खुर्द-बुर्द कर सड़क बनाने का आरोप लगाया।
- पुलिस ने पीड़ित पक्ष...
3/ 3कस्बा मंडावर निवासी मोहम्मद वसी पुत्र सफी ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर अधिशासी अधिकारी पर प्राचीन कुएं को खुर्द-बुर्द कर सड़क बनाने का आरोप लगाया। - पुलिस ने पीड़ित पक्ष...
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरMon, 09 Apr 2018 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्बा मंडावर निवासी मोहम्मद वसी पुत्र सफी ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर अधिशासी अधिकारी पर प्राचीन कुएं को खुर्द-बुर्द कर सड़क बनाने का आरोप लगाया।

शिकायतकर्ता की शिकायत को तब बल मिला जब कुएं को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार को नगर पंचायत मंडावर की और से जेसीबी से बाजार कलां स्थित प्राचीन कुएं को तोड़कर सड़क मार्ग का निर्माण शुरू करा दिया गया। कुएं का मलवा तोड़कर कार्य कराया जाने लगा। सोमवार को मौ. यामीन उनके बेटे असलम व पड़ोसी बबलू की शहजाद,निशान पुत्रगण नूरहसन अब्दुल रशीद पुत्र अहमद दिलशाद पुत्र भूरा से कहासुनी हो गई। शहजाद पक्ष ने यामीन पक्ष पर लाठी डंडों और सरीयों से हमला बोल दिया। इसमें असलम,बबलू गंभीर घायल हो गये। पुलिस ने चारों आरोपीयों शहजाद निशान,अब्दूल,दिलशाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों को चिकित्सा परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

कुआं तहस नहस करने का मामला कस्बे में चर्चा का विषय बना हैं। थाना प्रभारी मंडावर जसबीर सिंह ने मामला प्रशासन से जुड़ा बताया है तथा पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की पुष्टि की हैं।-- रविवार को छुट्टी का दिन था। कुआं तहस नहस कर मार्ग बनाने का मामला संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।- संदीप कुमार, नगर पंचायत मंडावर अधिशाक्षी अभियंता मामला तूल पकड़ने पर बच रहे हैं अधिकारी बिना लेखपाल व नगर अधिशाक्षी अधिकारी की इजाजत के कैसे प्राचीन कुआं तहस नहस कर दिया और रास्ता बनाने को उसका मलवा बिछा दिया गया। कस्बावासियों की समझ से परे है। कस्बावासियों में कुअ तोड़े जाने को लेकर रोष व्याप्त हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें